Posted inक्रिकेट, न्यूज

ऋषभ पंत के जगह क्यों केएल राहुल बने टीम इंडिया के वनडे कप्तान, BCCI ने बताई पंत को कप्तान न बनाने की वजह

Rishabh Pant and KL Rahul
ऋषभ पंत के जगह क्यों केएल राहुल बने टीम इंडिया के वनडे कप्तान, BCCI ने बताई पंत को कप्तान न बनाने की वजह

Rishabh Pant: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. भारतीय टीम (Team India) की इस सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया जा चूका है. बीसीसीआई (BCCI) ने इस वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का कमान शुभमन गिल (Shubman Gill) की जगह केएल राहुल (KL Rahul) को सौंपा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शुभमन गिल की जगह ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टीम का कप्तान बनाया जाना था, लेकिन ऐसा हो नही सका.

अब इसके पीछे की वजह सामने आई है. बीसीसीआई ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को वनडे सीरीज का कप्तान क्यों नही बनाया है, इसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं.

इस वजह से Rishabh Pant की जगह केएल राहुल को बनाया गया कप्तान

भारतीय टीम के ऐलान के बाद बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को नाम न बताने के शर्त पर बताया कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को ही कप्तान बनाया जाना था, लेकिन फिर अंत में केएल राहुल कप्तान बने. बीसीसीआई सूत्र ने आगे कहा कि

“राहुल की कप्तानी एकतरफा है और इसे अलग तरह से देखा जाना चाहिए. ऋषभ पंत पिछले एक साल में सिर्फ एक ही वनडे मैच खेले हैं. जिसके चलते सेलेक्टर्स ने सोच कि गिल के इंजर्ड होने पर राहुल ही बेस्ट विकल्प हैं. अब गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए वापसी करेंगे. जिसमें तीन वनडे अगले साल जनवरी माह में खेले जाएंगे.”

केएल राहुल और ऋषभ पंत में कौन है बेहतर वनडे बल्लेबाज?

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अब तक भारत के लिए 31 वनडे मैचों में 33.50 की औसत से 871 रन ही बना सके हैं. ऋषभ पंत ने अंतिम बार भारत के लिए अगस्त 2024 में वनडे मैच खेला था, उसके बाद से अब तक उन्हें टीम इंडिया में मौका नही मिला है. यही वजह है कि ऋषभ पंत को कप्तानी नही दी गई, क्योंकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी उनका खेलना मुश्किल है.

वहीं केएल राहुल के वनडे करियर पर नजर डालें तो 88 वनडे मैचों में 48.31 की औसत से 3092 रन बनाए, इस दौरान वो 12 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. इन दौरान 12 में से 8 मैचों में केएल राहुल को जीत हासिल हुई है.

ALSO READ: स्मृति मंधाना के साथ शादी टलने के बाद पलाश मुच्छल की बिगड़ी तबियत, अस्पताल में कराया गया भर्ती

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...