jasprit bumrah and rohit sharma test

Jasprit Bumrah: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 1 नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। यह मैच भारतीय टीम (Team India) के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। टीम इंडिया इस मैच को किसी भी हाल ही में जीतना ही चाहेगी। तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया उसी प्लेइंग 11 के साथ उतरी है, लेकिन सिर्फ 1 बदलाव है, मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जगह मौका दिया गया है।

हर्षित राणा के डेब्यू को लेकर आई थी खबर

इस मैच के लिए भारतीय टीम में हर्षित राणा (Harshit Rana) को डेब्यू का मौका मिलने की खबर आ रही थी, ऐसी खबर थी कि उन्हें तीसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा था कि हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिल सकता है। क्योंकि उन्हें अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भी टीम में चुना गया है।

हर्षित राणा टीम इंडिया के लिए एक ट्रंप कार्ड शामिल हो सकते हैं, लेकिन भारतीय कोच ने इस बात का खंडन किया और कहा कि टीम में किसी और खिलाड़ी को मौका नही दिया गया है, जो टीम दूसरे टेस्ट के दौरान थी वही टीम मुंबई टेस्ट के लिए भी है, हर्षित राणा से जुड़ी सभी खबरें अफवाह मात्र हैं।

आपको बता दें कि ये साल हर्षित राणा के लिए बेहतरीन रहा है। उन्होंने इस साल केकेआर को चैपिंयन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा इन दिनों रणजी ट्राॅफी में वें बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। असम के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था। पहली पारी में पांच विकेट लेने के साथ-साथ दूसरी पारी में दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की। इसके अलावा 59 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी भी खेली।

Jasprit Bumrah को है वायरल इन्फेक्शन

भारत के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अंतिम टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए पिछले चार टेस्ट मैचों में लगातार प्रतिनिधित्व किया था, उन्हें आराम की भी जरूरत थी। टीम को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाना है। इसलिए इस अंतिम टेस्ट मैच में उन्हें आराम की भी ज्यादा जरूरत थी, ताकि वह ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पूरी तरह तैयार हो सके।

हालांकि तीसरे टेस्ट मैच से पहले ही बीसीसीआई ने अपडेट दिया कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) अपने वायरल इलनेस से पूरी तरह से ठीक नही हो सके हैं, इसी वजह से वो तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे। इसी वजह से कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनकी जगह मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-2 से सीरीज हार के बाद रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के बीच हुई खिंचातानी, 2 ग्रुप में बंटी टीम इंडिया?