आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को इस टीम की कमान सौंपी है, वहीं अक्षर पटेल को टीम इंडिया (Team India) का उपकप्तान बनाया गया है. भारतीय टीम में लंबे समय बाद ईशान किशन (Ishan Kishan) की वापसी हुई है.
ईशान किशन को टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) में लंबे समय बाद टीम इंडिया में मौका दिया गया है. हालांकि बीसीसीआई ने इस टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) के लिए सिर्फ 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान किया है, लेकिन रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का ऐलान नही किया है.
BCCI ने बताया क्यों रिजर्व खिलाड़ियों के नाम का नही किया ऐलान
आईसीसी के टूर्नामेंट के लिए सभी देश 15 सदस्यीय टीम का ऐलान करते हैं, इसके साथ ही 4 खिलाड़ियों को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर मौका देते हैं. इन खिलाड़ियों को उस समय मेन टीम में मौका दिया जाता है, जब कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए. वहीं कई बार टीमें इन रिजर्व खिलाड़ियों से अलग खिलाड़ी मेन टीम में जोड़ लेती हैं.
हालांकि बीसीसीआई ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 के लिए इस बार रिजर्व खिलाड़ियों के नामों का ऐलान नही किया है. इसके पीछे का खुलासा बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने किया है, उन्होंने कहा कि
“क्योंकि विश्व कप 2026 भारत में खेला जाएगा, इसलिए वे किसी खास स्टैंडबाय खिलाड़ी का नाम नहीं बताना चाहते हैं. भारत में टूर्नामेंट है तो जरूरत पड़ने पर किसी भी खिलाड़ी को टीम में कभी भी आसानी से शामिल किया जा सकता है. जब टूर्नामेंट दूसरे देश में होता है तो खिलाड़ियों को भारत से दूसरे देश भेजने में काफी समय लगता है. इसलिए हमने रिजर्व खिलाड़ियों का ऐलान नहीं किया.”
ICC T20 World Cup 2026 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर).
