Posted inक्रिकेट, न्यूज

हार के बाद भी मोहसिन नकवी को उसकी औकात दिखा गए आयुष म्हात्रे, रनरअप चेक लेने से कर दिया इनकार

Team India Ayush Mhatre Mohsin Naqvi
हार के बाद भी मोहसिन नकवी को उसकी औकात दिखा गए आयुष म्हात्रे, रनरअप चेक लेने से कर दिया इनकार

Mohsin Naqvi:अंडर-19 एशिया कप 2025 फाइनल (U-19 Asia Cup 2025 Final) में आज भारतीय टीम (Team India) को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के सामने 191 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम की हार की सबसे बड़ी उसकी खराब गेंदबाजी और बल्लेबाजी रही, वहीं आज टीम इंडिया ने जमकर कैच भी टपकाए, जो भारत के हार की वजह रहा. भारत ने आज शुरुआत में ही समीर मिन्हास का कैच टपका दिया, जो अंत में भारत के लिए मुसीबत बना और इस खिलाड़ी ने 172 रनों की पारी खेली.

भारतीय टीम की हार के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे (Ayush Mhatre) ने सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के फैसले पर कायम रहे और रनरअप का चेक लेने के लिए पोडियम पर नही गए, क्योंकि वहां मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) खड़ा था और टीम इंडिया को चेक देना चाहता था.

आयुष म्हात्रे और टीम इंडिया ने Mohsin Naqvi से चेक और मेडल लेने से किया इनकार?

भारतीय टीम आज मैच में कहीं नजर नही आई, ऐसे में टीम इंडिया को इस मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा और भारतीय टीम टूर्नामेंट की उपविजेता रही. ऐसे में एसीसी प्रेसिडेंट मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi), भारतीय टीम को रनरअप का चेक और मेडल देने को पोडियम पर पहुंचे, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ी और कप्तान ने स्टेज पर जाने से साफ मना कर दिया.

भारतीय टीम ने ये फैसला सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया को देखकर लिया या फिर इसके पीछे की वजह कुछ और थी, इसके बारे में पता नही चला है, लेकिन टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मोहसिन नकवी से मेडल और ट्रॉफी नही लिया, जिसके बाद एसीसी के दूसरे सदस्यों को मेडल और ट्रॉफी देने के लिए आना पड़ा.

गौरतलब है कि पाकिस्तान से हारने के बाद उपविजेता रही भारतीय टीम के खिलाड़ियों को आईसीसी एसोसिएट सदस्य निदेशक मुबश्शिर उस्मानी ने मेडल दिए और बांग्लादेश के अमिनुल इस्लाम ने भारत को चेक दिया. इसके बाद ये दावा किया गया कि टीम इंडिया ने जानबुझकर मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से चेक नही लिया, हालांकि हम इसकी पुष्टि नही करते हैं कि भारतीय टीम ने ये फैसला क्यों लिया.

सूर्यकुमार यादव ने भी नही लिया था मोहसिन नकवी से ट्रॉफी

इसकी शुरुआत सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में सबसे पहले पाकिस्तानी टीम से हाथ न मिलाने का फैसला किया और पुरे टूर्नामेंट में हाथ नही मिलाया, जबकि भारत और पाकिस्तान का सामना टूर्नामेंट में 3 बार हुआ. इसके बाद जब भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने एशिया कप 2025 का ख़िताब जीता तो सूर्यकुमार यादव ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था.

मोहसिन नकवी इसके बाद ट्रॉफी लेकर अपने साथ होटल लौट गया, भारतीय टीम को अभी तक एशिया कप 2025 की ट्रॉफी नही मिली है, अगर आज टीम इंडिया फाइनल जीत जाती तो यही ड्रामा फिर देखने को मिलता ये तो तय है, क्योंकि मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) एशिया कप की ट्रॉफी देना अपना अधिकार समझता है.

ALSO READ:पाकिस्तान से फाइनल में मिली हार के बाद कप्तान आयुष म्हात्रे का फूटा गुस्सा, सीधे तौर पर इस शख्स को माना जिम्मेदार

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...