Posted inक्रिकेट, न्यूज

3 रन देकर झटके 3 विकेट बल्ले से बनाए 12 रन फिर भी वाशिंगटन सुंदर को क्यों नही मिला मैन ऑफ द मैच, अब वजह आई सामने

Washington Sundar axar patel
3 रन देकर झटके 3 विकेट बल्ले से बनाए 12 रन फिर भी वाशिंगटन सुंदर को क्यों नही मिला मैन ऑफ द मैच, अब वजह आई सामने

Washington Sundar: भारतीय टीम (Team India) ने कल ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) को चौथे टी20 में 48 रनों से हराकर सीरीज में 2-1 से बढ़त हासिल कर ली है. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है, टीम इंडिया अब इस सीरीज में जीत के बेहद है, टीम इंडिया को सिर्फ 1 मैच जीतने के साथ ही सीरीज पर कब्जा जमाने का मौका होगा.

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हराकर चौथा टी20 मैच जीता और अक्षर पटेल (Axar Patel) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जबकि 3 विकेट लेने वाले वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को नजरअंदाज किया गया, आइए जानते हैं वाशिंगटन सुंदर की जगह आखिर क्यों अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

इस वजह से Washington Sundar की जगह Axar Patel बने मैन ऑफ द मैच

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और अक्षर पटेल (Axar Patel) के प्रदर्शन की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरे वाशिंगटन सुंदर ने 7 गेंदों में 2 चौके की मदद से 12 रन बनाए, उन्हें नाथन एलिस ने पवेलियन की राह दिखाई, वहीं अक्षर पटेल ने 11 गेंदों में 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 22 रन बनाए और नॉट आउट लौटे.

इसके अलावा अक्षर पटेल ने 4 ओवर में 20 रन लुटाकर 2 विकेट लिए, वहीं वाशिंगटन सुंदर ने 1.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिया. अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 2 टॉप ऑर्डर बल्लेबाजो को आउट किया था, जिसमे ओपनर बल्लेबाज मैथ्यू शार्ट और नंबर 3 पर आए जोश इंगलिस का नाम शामिल है.

वहीं वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने मिडिल ऑर्डर के मार्कस स्टोयनिस और निचले क्रम के बल्लेबाज जेवियर ब्रालेट और एडम जाम्पा का विकेट झटका था. इसी वजह से अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया, क्योंकि उन्होंने रन भी उस समय बनाया जब भारत को बड़े स्कोर की जरूरत थी, वहीं उन्होंने उन बल्लेबाजों को आउट किया जो मैच भारत से छीन सकते थे.

कैसा रहा मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के शानदार शुरुआत के बाद पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े, वहीं शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल की छोटी-छोटी पारी की बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 167 रन बनाए.

इसके बाद जब ऑस्ट्रेलिया की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसने भी ठीकठाक शुरुआत की, लेकिन थोड़े देर में ही ऑस्ट्रेलिया की पारी लड़खड़ा गई. ऑस्ट्रेलिया ने 49 रनों के भीतर अपने 8 विकेट गंवाए और मैच में उसे 48 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा.

ALSO READ: 2 ग्रुप में बंट चुकी है टीम इंडिया, जिसकी सूर्या ने की तारीफ़ उसी पर अक्षर पटेल ने उठाया सवाल

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...