Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: ऋषभ पंत 5वें टेस्ट मैच से हुए बाहर, बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को बनाया टीम इंडिया का नया उपकप्तान

Team India Vice Captain Test
IND vs ENG: ऋषभ पंत 5वें टेस्ट मैच से हुए बाहर, बीसीसीआई ने इस खिलाड़ी को बनाया टीम इंडिया का नया उपकप्तान

Rishabh Pant: भारतीय टीम (Team India) इंग्लैंड (England Cricket Team) में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. टीम इंडिया अब तक खेले गए 3 मैचों में से 2 में शिकस्त का सामना कर चुकी है. इसके अलावा टीम इंडिया को 3 मैचों में से 2 में शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं सिर्फ 1 मैच में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. इस समय इस सीरीज का चौथा मैच खेला जा रहा है, जिसमे टीम इंडिया काफी पीछे है.

भारतीय टीम को पहले मैच में तगड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पहले ही दिन चोटिल हो गए, जिसके बाद से वो मैदान पर सिर्फ बल्लेबाजी के लिए नजर आते हैं, उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) विकेटकीपिंग करते हुए नजर आते हैं. ऋषभ पंत को अब 5वें टेस्ट मैच से आराम दिया गया है, तो आइए जानते हैं उनकी जगह कौन टीम इंडिया का नया उपकप्तान होगा.

Rishabh Pant के रिप्लेसमेंट के तौर पर एन जगदीशन को मिली जगह

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के चोटिल होने के बाद पहले पारी में तो वो बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, वहीं दूसरी पारी में भी रिपोर्ट्स के अनुसार वो भारत के जरूरत पड़ने पर मैदान में उतर सकते हैं. हालांकि ऋषभ पंत अब इस मैच के बाद अगले 6 हफ्ते तक मैदान से बाहर रह सकते हैं. बीसीसीआई (BCCI) ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर एन जगदीशन (N Jagadeesan) को टीम में जगह दी है. एन जगदीशन इंग्लैंड पहुंचकर जल्द ही टीम से जुड़ सकते हैं.

एन जगदीशन को प्लेइंग 11 में जगह मिलना मुश्किल है. टीम इंडिया के पास पहले से ही ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) मौजूद हैं, जो पिछले 2 मैचों से विकेटकीपिंग करते नजर आ रहे हैं, ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में उन्ही को प्लेइंग 11 में मौका दिया जाएगा. हालांकि ऋषभ पंत टीम इंडिया के बतौर विकेटकीपर के अलावा भारतीय टीम के उपकप्तान भी हैं, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि कौन ऋषभ पंत की जगह भारतीय टीम का उपकप्तान होगा.

ये खिलाड़ी होगा भारतीय टीम का उपकप्तान

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अनुपस्थिति में केएल राहुल, भारतीय टीम के नए उपकप्तान हो सकते हैं. केएल राहुल (KL Rahul) ने अभी तक इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया. वहीं उनके पास कप्तानी का अच्छा ख़ासा अनुभव है. केएल राहुल ने आईपीएल में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) की कप्तानी की है. वहीं कई बार उन्होंने कप्तान और उपकप्तान की भूमिका भी भारत के लिए निभाई है.

के एल राहुल के पास टेस्ट का अच्छा ख़ासा अनुभव है, उन्होंने भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिसंबर 2014 में अपना डेब्यू किया था, तब से अब तक वो भारत के लिए 61 टेस्ट मैच खेले हैं. 61 टेस्ट मैचों की 107 पारियों में 35.26 की औसत से 3632 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम 10 शतक और 18 अर्द्धशतक दर्ज हैं.

ALSO READ: ASIA CUP 2025: ऋषभ पंत-संजू को मौका, श्रेयस-बुमराह की एंट्री, एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम फिक्स, UAE के लिए होगी रवाना

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...