आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) भारतीय टीम (Team India) की जीत के साथ ही खत्म हो चूका है. भारतीय टीम कल सुबह ही नई दिल्ली पहुंची. उसके बाद टीम इंडिया (Team India) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात किया और उसके बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में टीम इंडिया ने सीधे मुंबई के लिए उड़ान भरा.
मुंबई पहुंचने के बाद भारतीय टीम मरीन ड्राइव पहुंची, उसके बाद से टीम इंडिया वानखेड़े स्टेडियम पहुंची, जिसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों के साथ भारतीय फैंस ने भी ट्रॉफी जीतने का जश्न मनाया और भारतीय खिलाड़ी उसके बाद अपने-अपने घर के लिए रवाना हुए.
रोहित शर्मा के बाद कौन होगा Team India का कप्तान
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. रोहित शर्मा के अलावा टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने भी संन्यास का ऐलान कर दिया है. ऐसे में सवाल ये है कि रोहित शर्मा के बाद भारतीय टीम का टी20 कप्तान कौन होगा.
रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया (Team India) के टी20 कप्तान के रूप में कई नाम सामने आ रहा है, इनमे हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या का नाम सामने आ रहा है. ऐसे में सभी लोगों के मन में एक ही सवाल है कि टीम इंडिया का नया कप्तान कौन होगा.
अभी टीम इंडिया (Team India) जिम्बाब्वे दौरे पर है, इस दौरे पर भारतीय टी20 टीम के कप्तान शुभमन गिल हैं, हालांकि इसके बाद टीम इंडिया अगले दौरे पर नये टी20 टीम के कप्तान के नाम की घोषणा करेगी और यही वो खिलाड़ी होगा जो रोहित शर्मा की जगह अधिकारिक तौर पर भारतीय टीम का कप्तान होगा.
जय शाह ने बताया कौन होगा Team India का कप्तान
रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद टी20 के कप्तान का पद खाली हो गया है, ऐसे में टी20 के कप्तान के रूप में हार्दिक पंड्या का नाम सबसे आगे चल रहा है. ऐसे में अब बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नये कप्तान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के नये टी20 कप्तान के चुनाव को लेकर कहा कि
“कप्तान चयन समिति चुनेंगे और उनसे बातचीत के बाद हम घोषणा करेंगे.”
ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जायेगी भारतीय टीम? बीसीसीआई सेक्रेटरी जय शाह ने दिया ये जवाब