Posted inक्रिकेट, न्यूज

कौन हैं कार्तिक शर्मा जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ में अपनी टीम में किया है IPL 2026 के लिए शामिल

Kartik Sharma IPL 2026
कौन हैं कार्तिक शर्मा जिसे चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ में अपनी टीम में किया है IPL 2026 के लिए शामिल

Who is Kartik Sharma: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन (IPL 2026 Mini Auction) में सभी को हैरान करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने एक ऐसे खिलाड़ी पर 14.20 करोड़ की मोटी रकम लगाई है. चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी इस आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में 43.40 करोड़ की मोटी रकम लेकर उतरी थी, ऐसे में माना जा रहा था कि फ्रेंचाइजी ऐसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने वाली है, जो क्रिकेट की दुनिया में बड़ा नाम है, क्योंकि फ्रेंचाइजी के नाम सबसे ज्यादा रकम थी.

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) को 14.20 करोड़ की मोटी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया है, जिसके बारे में फैंस जानने को लेकर अब उत्सुक हैं.

Kartik Sharma के लिए आपस में भिड़ी सभी टीमें

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन के लिए कार्तिक शर्मा के लिए सभी टीमों ने दिलचस्पी दिखाई. कार्तिक शर्मा ने सिर्फ 30 लाख के बेस प्राइस में अपना नाम रजिस्टर कराया था. कार्तिक शर्मा के लिए मुंबई इंडियंस ने सबसे पहले 30 लाख के बेस प्राइस पर बोली शुरू की, इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बोली को 5 करोड़ तक बढ़ाया.

इसके बाद का मोर्चा चेन्नई सुपर किंग्स और केकेआर ने संभाला, इन दोनों को कार्तिक शर्मा के लिए लड़ते देख सनराइजर्स हैदराबाद ने भी कार्तिक शर्मा में अपनी दिलचस्पी दिखाई. हालांकि सीएसके को रोकने में केकेआर और एसआरएच की टीम नाकाम रहीं. सीएसके ने कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया.

कौन हैं Kartik Sharma?

कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) घरेलू क्रिकेट में राजस्थान के लिए खेलते हैं. कार्तिक शर्मा को तेज बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. राजस्थान के इस खिलाड़ी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में सिर्फ 5 मैचों में 160 के स्ट्राइक रेट से 133 रन बनाए हैं.

कार्तिक शर्मा की बात करें तो वो बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते हैं. कार्तिक शर्मा डेथ ओवरों में बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें भविष्य के खिलाड़ी के रूप में देख रही है. कार्तिक शर्मा ने अपने टी20 करियर में अब तक 12 मैचों में 334 रन बनाए हैं.

उनका टी20 स्ट्राइक रेट करीब 163 का रहा है. कार्तिक शर्मा ने राजस्थान के लिए अंडर-14 और अंडर-16 में भी शानदार तरह से रन बनाए हैं.

ALSO READ: चौथे टी20 के लिए बदल गई टीम इंडिया, अजित अगरकर ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, शाहबाज अहमद की हुई एंट्री

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...