Shreyas Iyer: भारतीय टीम (Team India) को ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज में शिकस्त के बाद अब साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है. हालांकि ऑस्ट्रेलिया में तीसरे वनडे के दौरान भारतीय टीम के उप कप्तान और मिडिल ऑर्डर के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer), एलेक्स कैरी का कैच पकड़ने के चक्कर में चोटिल हो गए.
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के पसलियों में चोट लगी है, इसी वजह से उन्हें इंटरनल ब्लीडिंग भी हुई और उसके बाद उन्हें सिडनी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां अब उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें ठीक होने में समय लगेगा, ऐसे में अब सवाल ये है कि श्रेयस अय्यर की जगह साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) और न्यूजीलैंड सीरीज में कौन नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते नजर आएगा.
Shreyas Iyer की जगह नंबर 4 पर ऋषभ पंत खेलते आएंगे नजर
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम की मुसीबत बढ़ गई है, लेकिन भारत का बेंच स्ट्रेंथ इतना मजबूत है कि टीम इंडिया को श्रेयस अय्यर की कमी ज्यादा नहीं खलने वाली है. भारत के पास नंबर 4 के लिए रियान पराग, शिवम दुबे और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन इस लिस्ट में एक खिलाड़ी ऐसा है जो नंबर 4 पर खेलने का सबसे बड़ा दावेदार है और इस पोजीशन पर बल्लेबाजी करने में माहिर है.
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नही बल्कि टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत हैं. ऋषभ पंत का जब कार एक्सीडेंट हुआ था, तब से विकेटकीपिंग की भूमिका में वनडे में केएल राहुल ही नजर आ रहे हैं और उनका प्रदर्शन भी इस दौरान बेहद शानदार रहा है, ऐसे में उन्हें बाहर करना मुश्किल है.
अब अगर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को खेलना है, तो टीम इंडिया के पास मौजूदा समय में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का स्थान बचता है, जहां ऋषभ पंत टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में फिट बैठेंगे, नही तो भारत को 1 आलराउंडर को बाहर बैठाना होगा, वो चाहे रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल या शिवम दुबे हो सकते हैं. ऐसे में साफ है कि जब तक श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया में वापसी नही होती है, उनकी जगह ऋषभ पंत ही नंबर 4 पर खेलते नजर आएंगे.
ऋषभ पंत के वनडे में बल्लेबाजी आंकड़े हैं बेहद शानदार
ऋषभ पंत ने भारत के लिए 21 अक्टूबर 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. तब से अब तक ऋषभ पंत भारत के लिए 31 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान 31 मैचों की 27 पारियों में 33.50 के औसत और 106.21 के स्ट्राइक रेट से 871 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 125 नॉट आउट का रहा है.
ऋषभ पंत ने भारत के लिए अपना अंतिम मैच 7 अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेला था. वहीं आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में वो चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभी हाल ही में खेले गए वनडे सीरीज में भी वो चोट की वजह से बाहर थे.
