Yuvraj Singh
कौन तोड़ेगा 6 गेंद पर 6 छक्के का रिकॉर्ड? Yuvraj Singh ने बेबाकी से लिया 30 साल के इस खिलाड़ी का नाम

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज आलराउंडर खिलाड़ी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने भारत (Indian Cricket Team) को आईसीसी विश्व कप 2011 (ICC World Cup 2011) और आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 (ICC T20 World Cup 2007) जीतने में अहम भूमिका निभाई थी. टी20 विश्व कप 2007  में उन्होंने शानदार प्रदर्शन करने के साथ एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है. युवराज सिंह ने भारत और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान मैदान पर फ्लिंटॉफ से हुई बहस के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ दिए.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के इस कारनामे को उसके बाद से कोई दूसरा भारतीय बल्लेबाज नही दोहरा सका है, हालांकि नेपाल के क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी (Dipendra Singh Airee) और वेस्टइंडीज के बल्लेबाज कीरोन पोलॉर्ड (Kieron Pollard), युवराज सिंह के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर चुके हैं.

Yuvraj Singh ने बताया कौन सा भारतीय खिलाड़ी कर सकता है इस रिकॉर्ड की बराबरी

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अभी हाल ही में स्पोर्ट्सकीड़ा को एक इंटरव्यू दिया इस दौरान उनसे पूछा गया कि कौन सा बल्लेबाज आपके आईसीसी टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) के एक ओवर में लगातार 6 छक्के जड़ने के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकता है, तो इस सवाल का जवाब भारत के इस खिलाड़ी ने बेहद ही शानदार अंदाज में दिया.

युवराज सिंह ने भारतीय टीम के विस्फोटक खिलाड़ी रोहित शर्मा और टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और मौजूदा समय में भारतीय टीम के टी20 फिनिशर रिंकू सिंह (Rinku Singh) को नजरअंदाज कर एक आलराउंडर भारतीय खिलाड़ी का नाम लिया, जिसे युवराज सिंह को लगता है कि वो युवी के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकता है.

युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने जवाब देते हुए कहा कि

“हार्दिक पंड्या ही वो बल्लेबाज है, जो मेरे रिकॉर्ड की बराबरी कर सकता है. हार्दिक पांड्या के अंदर वो दमखम और जुनून है, जो मेरे रिकॉर्ड की बराबरी कर सके. हार्दिक पंड्या की तकनीकी भी बेहद शानदार है.”

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक ये 5 बल्लेबाज कर चुके हैं ये कारनामा

घरेलू क्रिकेट में ये रिकॉर्ड भारतीय टीम के पूर्व कोच और बल्लेबाज रवि शास्त्री के नाम भी है. डोमेस्टिक क्रिकेट में कई खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को बना चुके हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें तो टी20 में इस रिकॉर्ड अब तक भारत के युवराज सिंह, नेपाल के क्रिकेटर दीपेंद्र सिंह ऐरी और वेस्टइंडीज के आलराउंडर कीरोन पोलॉर्ड ये कारनामा कर चुके हैं.

वहीं वनडे क्रिकेट की बात करें तो ये कारनामा 2 बल्लेबाजों ने किया है, जिसमे साउथ अफ्रीका के दिग्गज विस्फोटक बल्लेबाज हर्षल गिब्स (Herschelle Gibbs) और भारतीय मूल के यूएसए के क्रिकेटर जसकरण मल्होत्रा (Jaskaran Malhotra) ये कारनामा कर चुके हैं.

ALSO READ: 14 महीने बाद टीम इंडिया में होगी इस विस्फोटक बल्लेबाज की वापसी, सिर्फ चौके और छक्के में करता है डील