Posted inक्रिकेट, न्यूज

IND vs ENG: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज की क्या है प्राइज मनी, भारत हारा तो कितना पैसा लेकर लौटेगा स्वदेश

IND vs ENG Prize Money
IND vs ENG: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज की क्या है प्राइज मनी, भारत हारा तो कितना पैसा लेकर लौटेगा स्वदेश

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इस बार एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के नाम से खेला जा रहा है. 20 जून 2025 से शुरू हुई ये सीरीज अब अपने अंतिम चरण पर आ चूका है. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज के अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमे 1 मैच में भारत को जीत और 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि 1 मैच ड्रा पर खत्म हुआ है.

ऐसे में 4 मैच के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पीछे है, अब ऐसे में ये तो साफ है कि भारतीय टीम इस सीरीज को अब नही जीत सकती है. इस सीरीज को या तो अब इंग्लैंड जीत सकती है या भारतीय टीम ड्रा करा सकती है. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगर भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच सीरीज में क्या प्राइज मनी है और भारतीय टीम को हारने या ड्रा करने पर कितने रूपये मिलेंगे.

IND vs ENG सीरीज में क्या होगी प्राइज मनी?

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच चल रही तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के प्राइज मनी की बात करें तो इस सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई की तरफ से किसी भी प्राइज मनी का ऐलान नही किया गया है. दरअसल द्विपक्षीय सीरीज में काफी लंबे समय से किसी भी प्रकार के प्राइज मनी का कोई प्रावधान नही है ऐसे में इस सीरीज के लिए भी किसी भी प्रकार की प्राइज मनी नही रखी गई है.

द्विपक्षीय सीरीज में कमाई का मुख्य जरिया ब्रॉडकास्टिंग राइट्स और स्पॉन्सरशिप होती है. ये कमाई दोनों ही बोर्ड में बांटी जाती है. खिलाड़ियों को ऐसी सीरीज में सिर्फ मैच फीस और प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज जैसे अवॉर्ड्स खिलाड़ियों को दिए जाते हैं.

IND vs ENG: भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी 5वां टेस्ट मैच

भारतीय टीम ने 20 जून से इस सीरीज की शुरुआत की थी, लेकिन पहले ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला गया, जिसे टीम इंडिया ने 326 रनों के विशाल अंतर से जीता और सीरीज को 1-1 से बराबर किया. वहीं तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने एक बार फिर पलटवार किया और भारत को 22 रनों से शिकस्त देकर सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली.

वहीं भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला गया, जहां भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बना डाले और भारत पर पहली पारी के आधार पर 311 रनों की बढ़त हासिल कर ली, जिसके बाद टीम इंडिया का हार तय माना जा रहा था, लेकिन कप्तान शुभमन गिल और ओपनर केएल राहुल ने टीम इंडिया की पारी को संभाला.

केएल राहुल ने इस दौरान 90 रन बनाए, तो वहीं कप्तान शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक जड़कर मैच को ड्रा कराया, लेकिन अभी भी टीम इंडिया 1-2 से सीरीज में पीछे है.

ALSO  READ: 5वें टेस्ट मैच के लिए बदली इंग्लैंड की प्लेइंग 11, इस खूंखार गेंदबाज की हुई वापसी, बाहर हुआ ये स्टार गेंदबाज

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...