Posted inक्रिकेट, न्यूज

“बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना….. जसप्रीत बुमराह के साथ तुलना पर भड़के वसीम अकरम, सरेआम लाइव में कह दी ये बात

wasim akram on jasprit bumrah
"बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना..... जसप्रीत बुमराह के साथ तुलना पर भड़के वसीम अकरम, सरेआम लाइव में कह दी ये बात

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद पहली बार टी20 फ़ॉर्मेट में एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए टीम इंडिया में जगह दी है. भारतीय टीम को अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई (UAE) के खिलाफ खेलना है, वहीं दूसरा मैच टीम इंडिया को 14 सितंबर को पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) के खिलाफ खेलना है. वहीं अंतिम लीग मैच टीम इंडिया को ओमान (Oman) के खिलाफ खेलना है.

इन मैचों में सबसे महत्वपूर्ण मैच भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाला 14 सितंबर का मैच है, क्योंकि ये मैच पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद खेला जा रहा है और इस मैच से पहले लीजेंड्स लीग में भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए खेलने से इनकार कर चुके हैं. दोनों ही देशों में इस मैच को लेकर काफी चर्चा है, इसी चर्चा के दौरान पाकिस्तान के महान खिलाड़ी वसीम अकरम (Wasim Akram) से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की उनके तुलना के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

वसीम अकरम ने Jasprit Bumrah को लेकर कही ये बात

भारत और पाकिस्तान मैच से पहले पाकिस्तान में इस मैच को लेकर काफी चर्चा है. न्यूज चैनल में जियो टीवी के शो ‘हारना मना है’ में वसीम अकरम ने इस शो पर टीम इंडिया के घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के तारीफों के पूल बांधे हैं. वसीम अकरम ने इस शो के दौरान कहा कि

“जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक शानदार गेंदबाज है. उनका एक्शन थोड़ा अलग है, रफ्तार है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड को श्रेय जाता है, जिस तरह उन्होंने उसे मैनेज किया है. आज और 1990 के गेंदबाजों की तुलना असंभव है.”

वसीम अकरम ने इस दौरान आगे कहा कि

“वो दाएं हाथ के बॉलर हैं और मैं बाएं हाथ का था. सोशल मीडिया में बहस करते रहते हैं- बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना. न मुझे फर्क पड़ता है और न उन्हें पड़ता है. वो आपस में मुकाबला कर रहे हैं. वो आज के दौर के महान गेंदबाज हैं. मैं अपने दौर में था. मैंने अपना काम किया. वो बहुत ही असरदार गेंदबाज हैं.”

Jasprit Bumrah और वसीम अकरम के आंकड़े हैं बेहद शानदार

अगर जसप्रीत बुमराह और वसीम अकरम के आंकड़ो की बात करें तो वसीम अकरम अपने समय के सबसे घातक बल्लेबाज थे. वसीम अकरम की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 104 टेस्ट मैचों में 414 विकेट झटके हैं, वहीं वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 356 मैच में 502 विकेट अपने नाम किए. वसीम अकरम ऐसा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज थे, जिसके नाम 500 वनडे विकेट थे.

वहीं बात अगर जसप्रीत बुमराह की करें तो उन्होंने अब तक सिर्फ 48 टेस्ट में ही 219 विकेट झटक लिए हैं, वहीं 89 वनडे मैच में 149 विकेट अपने नाम किया है. इसके साथ ही भारत के लिए टी20 में इस खिलाड़ी के नाम 70 मैचों में 89 विकेट चटकाए हैं.

ALSO READ: IND VS ENG: 7 ऑलराउंडर, 6 बल्लेबाजों को मौका, गिल कप्तान, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 मैच के लिए तैयार भारतीय टीम

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...