Washington Sundar Post Match

Washington Sundar: जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आज भारतीय टीम (Team India) का सामना मेजबान जिम्बाब्वे की टीम (Zimbabwe National Cricket Team) के साथ हुआ. जहां भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने भारतीय टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. आखिर में आकर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने वो किया जो अब तक वो करते आए थे. इन तीनो ही खिलाड़ियों की बदौलत भारतीय टीम (Team India) ने 4 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाया.

भारत द्वारा दिए गये लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की टीम पर नकेल वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) और आवेश खान (Avesh Khan) के साथ खलील अहमद (Khaleel Ahmed) ने भी लगाई. इन तीनो खिलाड़ियों की बदौलत भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे की टीम को 20 ओवरों में सिर्फ 159 रनों पर रोक दिया और भारत ने आसानी से ये मैच 23 रनों से जीत लिया. भारत के इस जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) को मैन ऑफ द मैच चुना गया. मैन ऑफ द मैच चुने जाने पर उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं.

Washington Sundar ने शुभमन गिल के खिलाफ बोल दी ये बड़ी बात

वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) आज भारतीय टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे. वाशिंगटन सुंदर ने आज जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट झटके. मैन ऑफ द मैच बनने के बाद बात करते हुए वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि

“अद्भुत लगता है और जब भी मैं देश के लिए खेलता हूं तो अद्भुत लगता है. यह निश्चित रूप से एक बेहतर विकेट था, पहले दो मैचों में इस खेल की तुलना में गेंदबाजों के लिए अधिक था, हमारे बल्लेबाजों ने अच्छी बल्लेबाजी की.”

वहीं मायर्स और मडांडे के बीच साझेदारी पर बात करते हुए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने कहा कि

“इससे हम पर बहुत दबाव पड़ा और हम उन्हें प्रतिबंधित करने के लिए अपनी योजनाओं को सर्वोत्तम तरीके से क्रियान्वित करना चाहते थे. उम्मीद है, हमें जिम्बाब्वे में बहुत सारी जगहें देखने को मिलेंगी और और भी बहुत कुछ देखने को मिलेगा, उम्मीद है कि हम शनिवार को श्रृंखला अपने नाम कर सकेंगे.”

एक तरफ जहां शुभमन गिल इस मैच में जीत के बाद भी अपने टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी से निराश हैं, वहीं वाशिंगटन सुंदर ने मैन ऑफ द मैच लेते हुए अपने कप्तान के ही उल्ट बोल दिया है.

Washington Sundar और शुभमन गिल का रहा आज के मैच में दबदबा

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत किया. दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों ने टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिया और पहले ही विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने रनगति को तेज किया और भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए.

इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे को भारतीय गेंदबाजों ने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. जिम्बाब्वे ने अपने शुरुआती 5 विकेट सिर्फ 39 रनों पर गंवा दिया था. हालांकि अंत में डायोन मायर्स और क्लाइव मैडेंडे ने जिम्बाब्वे की पारी को संभाला.

दोनों ही बल्लेबाजों ने 6वें विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी निभाई, लेकिन ये रन जिम्बाब्वे के लिए काफी नहीं थे और जिम्बाब्वे की टीम सिर्फ 159 रन ही बना सकी. भारत की जीत में सबसे बड़ा योगदान वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) का रहा उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 15 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट झटके और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

ALSO READ: “ये मुश्किल जीत उन सब खिलाड़ियों के लिए फरमान है, जो….” तीसरा टी20 जीतने के बाद भी खुश नहीं हैं कप्तान शुभमन गिल