Wanindu Hasaranga IND vs SL

भारतीय टीम (Team India) इस समय श्रीलंका दौरे पर है, जहां भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच टाई रहा था, तो वहीं दूसरा मैच आज दोपहर 2:30 बजे भारतीय समयानुसार शुरू होगा. इस मैच के शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं, लेकिन इसी बीच फैंस का दिल तोड़ने वाली एक खबर सामने आ रही है.

दूसरे वनडे से पहले श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) का एक मैच विनर खिलाड़ी चोटिल होकर बाहर हो गया है. इस सीरीज में श्रीलंका को ये तीसरा झटका है, इससे पहले श्रीलंका (IND vs SL) के 2 खिलाड़ी चोट की वजह से पहले ही बाहर हो चुके थे.

Wanindu Hasaranga हुए IND vs SL वनडे सीरीज से बाहर

श्रीलंका के स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को लेकर श्रीलंका खेमे से एक बुरी खबर सामने आई है. वानिंदु हसरंगा वनडे सीरीज के बाकी बचे दोनों मैचों से बाहर हो गये हैं अब वो आगे के बाकी बचे 2 मैचों में श्रीलंका टीम का हिस्सा नहीं होंगे. श्रीलंका का ये स्पिनर पहले वनडे के दौरान हैमस्ट्रिंग से परेशान दिखा. गेंदबाजी करते हुए देखा गया कि वो बाएं हैमस्ट्रिंग से परेशान नजर आ रहे थे.

पहले वनडे में वानिंदु हसरंगा, श्रीलंका टीम के लिए मैच विनर बनकर उभरे थे. वानिंदु हसरंगा ने भारतीय टीम को पहले वनडे में काफी परेशान किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने मुश्किल पिच पर 35 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली थी, इस दौरान उनके बल्ले से 1 चौका और 2 छक्के निकले थे.

वहीं गेंदबाजी में वानिंदु हसरंगा ने 10 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट झटके थे. इस दौरान वानिंदु हसरंगा ने विराट कोहली, केएल राहुल और कुलदीप यादव को अपना शिकार बनाया था.

Wanindu Hasaranga से पहले ये 2 खिलाड़ी भी हो चुके हैं बाहर

श्रीलंका की टीम इस समय चोट की समस्या से जूझ रही है. वानिंदु हसरंगा से पहले टीम को दुष्‍मंथ चमीरा और नुवान तुषारा के रूप में 2 बड़े झटके लग चुके हैं और श्रीलंका ने इनके रिप्लेसमेंट की भी घोषणा की थी. अब ऐसे में वानिंदु हसरंगा का चोटिल होना श्रीलंका टीम के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं है.

दुष्‍मंथ चमीरा जहां तेज बुखार के बाद से वनडे और टी20 सीरीज (IND vs SL) से बाहर हो गये थे, वहीं नुवान तुषारा को टी20 सीरीज (IND vs SL) से पहले प्रैक्टिस के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी, अंगूठा टूटने की वजह से उन्हें सीरीज से बाहर होना पड़ा था और अब वानिंदु हसरंगा भी हैमस्ट्रिंग की वजह से बाहर हो गये हैं.

इस सीरीज (IND vs SL) से पहले भारत ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका को टी20 सीरीज में 3-0 से शिकस्त दी थी, तो वहीं वनडे सीरीज में भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे मैच ड्रा रहा था, वहीं आज इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच खेला जाना है.

ALSO READ: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे में टीम इंडिया में होंगे ये 2 बड़े बदलाव, इन 2 खिलाड़ियों को रोहित शर्मा ने दिखाया बाहर का रास्ता!