भारत (Team India) और श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) के बीच इस समय 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज का पहला मैच टाई रहा था, वहीं आज इस सीरीज का दूसरा मैच खेला जाने वाला है. इस सीरीज का दूसरा वनडे मैच आज दोपहर 2:30 बजे श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा. दूसरा वनडे मैच सीरीज जीत के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है, जो भी टीम ये मैच जीतेगी वो सीरीज अपने नाम कर लेगी, क्योंकि अंतिम मैच हारने के बाद भी सीरीज बराबरी पर होगा.
ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और श्रीलंकाई कप्तान चरिथ असलंका ( हर हाल में ये मैच अपने नाम करना चाहेंगे, इसके लिए टीम इंडिया (Team India) में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.
शुभमन गिल को हो सकती है Team India से छुट्टी
पहले वनडे में रोहित शर्मा और शुभमन गिल (Rohit Sharma and Shubman Gill) ने पारी की शुरुआत किया था, लेकिन शुभमन गिल बतौर ओपनर बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे. शुभमन गिल (Shubman Gill) ने पहले वनडे मैच में 35 गेंदों में सिर्फ 16 रन बनाए थे, वहीं 1 ओवर की गेंदबाजी में 14 रन लुटा दिया था. अब दूसरे वनडे में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ओपनिंग जोड़ी में बदलाव कर सकते हैं.
दूसरे वनडे में रोहित शर्मा के साथ ऋषभ पंत (Rohit Sharma and Rishabh Pant) पारी की शुरुआत कर सकते हैं. ऋषभ पंत के पारी की शुरुआत करने से ओपनिंग में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन होगा, जिसका फायदा टीम इंडिया (Team India) को हो सकता है. पिछले कुछ समय से ऋषभ पंत फॉर्म में हैं और ऐसे में नये कोच गौतम गंभीर इसका फायदा उठाना चाहेंगे.
शिवम दुबे की भी हो सकती है Team India से छुट्टी
शिवम दुबे को पहले वनडे में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया गया था, इस दौरान उन्होंने 1 विकेट लिया था साथ ही 24 गेंदों में 25 रनों की पारी खेली थी, लेकिन वो मैच फिनीश नहीं कर सके थे. ऐसे में कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा बेंच पर बैठे रियान पराग को शिवम दुबे की जगह प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत की संभावित प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11: पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका (कप्तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज.
ALSO READ: महेंद्र सिंह धोनी ने सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया महान क्रिकेटर