भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) से संन्यास ले चुके पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) इस समय पब्लिक कार्यक्रम में नजर आते रहते हैं. इसी बीच महेंद्र सिंह धोनी पिछले दिनों हैदराबाद में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपने रिश्ते को लेकर बात की है. इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने विराट कोहली के साथ अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की है.
महेंद्र सिंह धोनी ने इस दौरान विराट कोहली के साथ अपने यादगार पल और साझेदारियों के बारे में भी बात की है, इसके अलावा उन्होंने कहा कि विराट कोहली के साथ खेलना हमेशा यादगार रहा है.
Virat Kohli को महान खिलाड़ी मानते हैं MS Dhoni
पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने विराट कोहली के साथ खेलने को लेकर बात की, इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली (Virat Kohli) को महान खिलाड़ी बताते हुए कहा कि
“हम बहुत लंबे समय तक भारत के लिए खेले, जब बात वर्ल्ड क्रिकेट की आती है तो कोहली महान खिलाड़ियों में से एक हैं. बीच के ओवरों में उनके साथ बहुत अधिक बल्लेबाजी करने मजेदार रहा, क्योंकि हम मैच में बहुत ज्यादा दो और तीन रन लेते थे. इसलिए यह हमेशा मजेदार रहा है.”
वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने कहा कि
“हम बहुत कम मिलते हैं, लेकिन जब भी हमें मिलने का मौका मिलता है, हम सबसे अलग थोड़ी देर एक कोने में जाकर बात कर सकें. हम इस बारे में बात करते हैं क्या चल रहा है, इसलिए हमारा रिश्ता ऐसा है.
आईपीएल 2025 में होगी MS Dhoni और Virat Kohli की मुलाकात
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने भारतीय क्रिकेट टीम से संन्यास ले लिया है, ऐसे में अब वो टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलते नजर नहीं आते हैं. महेंद्र सिंह धोनी अब सिर्फ आईपीएल में नजर आते हैं, तो वहीं विराट कोहली इस समय श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका में मौजूद हैं.
अब इन दोनों ही खिलाड़ियों की मुलाकात आईपीएल 2025 में होगी. जहां महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के लिए खेलते नजर आयेंगे, तो वहीं विराट कोहली अपनी पुरानी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते नजर आयेंगे.