Posted inक्रिकेट, न्यूज

वानिंदु हसरंगा ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिखाई औकात, अबरार अहमद की निकाली हेकड़ी, देखता रहा पाकिस्तान

wanindu hasaranga to Abrar Ahmed
वानिंदु हसरंगा ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों को दिखाई औकात, अबरार अहमद की निकाली हेकड़ी, देखता रहा पाकिस्तान

Abrar Ahmed: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में भारतीय टीम (Team India) का सामना आज बांग्लादेश की टीम (Bangladesh Cricket Team) से होना है. वहीं इससे पहले कल श्रीलंका और पाकिस्तान (SL vs PAK) की टीम आमने-सामने थी. इस दौरान पाकिस्तान की टीम (Pakistan Cricket Team), श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) को शिकस्त देने में सफल रही. इस मैच के बाद  भारतीय टीम एशिया कप 2025 के सुपर 4 में अभी भी नंबर 1 पर है, जबकि दूसरे नंबर पर बांग्लादेश की टीम है, जबकि नंबर 3 पर पाकिस्तान की टीम है.

पाकिस्तान की टीम का हमेशा रोना रहा है, पाकिस्तान की टीम जब भी मैदान में उतरती है, तो खेल भावना तो उसके खिलाड़ियों के अंदर होता ही नहीं है, लेकिन सामने वाली टीम से पाकिस्तान को खेल भावना चाहिए होता है. इस मैच में भी अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने फिर शर्मनाक हरकत की है.

Abrar Ahmed ने श्रीलंका के खिलाफ की शर्मनाक हरकत

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम का सामना हुआ था, तो अबरार अहमद ने भारतीय ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) को पवेलियन की राह दिखाई थी, लेकिन तब तक भारतीय टीम वो मैच जीत चुकी थी, लेकिन बावजूद इसके अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने शर्मनाक हरकत की थी. अबरार अहमद ने शुभमन गिल को आंखो से बाहर जाने का रास्ता दिखाया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी.

अब अबरार अहमद ने वही शर्मनाक हरकत श्रीलंका के खिलाफ मैच में की है. अबरार अहमद ने वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) को आउट करने के बाद हसरंगा के ही सेलिब्रेशन को कॉपी करना शुरू कर दिया. हालांकि उनके इस रिएक्शन को हसरंगा ने भाव नहीं देते हुए इंग्रोर कर दिया.

वानिंदु हसरंगा ने दिया करारा जवाब

श्रीलंका की टीम जब गेंदबाजी करने उतरी तो वानिंदु हसरंगा ने अपनी बेइज्जती का बदला लेना शुरू किया. पाकिस्तान ने शानदार शुरुआत की, लेकिन पाकिस्तान को पहला झटका महिष तीक्ष्णा ने दिया, उनकी गेंद पर वानिंदु हसरंगा ने पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान का शानदार कैच लपका और वही सेलिब्रेशन किया जो अबरार अहमद ने उनके साथ किया था.

वहीं फखर जमान को आउट करने के बाद भी उन्होंने वही सेलिब्रेशन दोहराया, लगातार 2 विकेट गिरने के बाद पाकिस्तान की टीम दबाव में दिख रही थी और इस दौरान अबरार अहमद को कैमरामैन ने फोकस पर ले रखा था. वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट हासिल किए, वहीं अबरार अहमद (Abrar Ahmed) ने 4 ओवर में 8 रन देकर 1 विकेट झटका था.

ALSO READ: 2 बार भारत से हारने के बावजूद बाज नही आ रहे पाकिस्तानी खिलाड़ी, कहा “हम ट्रॉफी जीत लेंगे, भारत को तो……

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...