Yuzvendra Chahal: भारतीय टीम (Team India) इस समय इंग्लैंड दौरे पर है, जहां भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस टेस्ट सीरीज के अब तक 4 मैचों में भारतीय टीम 1-2 से सीरीज में पीछे है ऐसे में टीम इंडिया 5वें टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर पर खत्म करना चाहेगी. भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में छाए हुए हैं, वहीं दूसरी तरफ आज तक भारत के लिए टेस्ट डेब्यू न कर पाने वाले युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) धमाल मचा रहे हैं.
युजवेंद्र चहल इस समय इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं. इस भारतीय खिलाड़ी ने काउंटी क्रिकेट में विकेट की झड़ी लगा दी है. युजवेंद्र चहल ने एक मैच में 6 विकेट लेकर विरोधी टीम को धूल चटा दी है.
डर्बीशायर को Yuzvendra Chahal ने नही बनाने दी कोई साझेदारी
डर्बीशायर और नॉर्थहैम्पटनशायर के बीच खेले गए इस मैच में डर्बीशायर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी तो पहली पारी में 377 रन ही बना सकी. इस दौरान डर्बीशायर के लिए युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) सबसे बड़ी मुसीबत बनते नजर आए, उन्होंने डर्बीशायर को एक भी बड़ी साझेदारी नही निभाने दी. युजवेंद्र चहल ने 33.2 ओवर में 118 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए.
डर्बीशायर ने जब भी कोई बड़ी साझेदारी करने की कोशिस की, युजवेंद्र चहल बीच में आए और उस साझेदारी को तोड़ा. डर्बीशायर के 377 रनों की पारी में मार्टिन एंडरसन का बड़ा योगदान रहा उन्होंने शतकीय पारी खेली, वहीं बेन एचिसन और जो हॉकिन्स ने भी एंडरसन का पूरा साथ दिया और डर्बीशायर को ये स्कोर बनाने में योगदान दिया.
हालांकि दूसरे दिन के खेल तक नॉर्थहैम्पटनशायर की टीम मजबूत स्थिति में नजर आ रही है. इसका पूरा श्रेय युजवेंद्र चहल को दिया जा सकता है. उन्होंने डर्बीशायर के 6 महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए.
टीम इंडिया में वापसी करना चाहेंगे Yuzvendra Chahal
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने अब तक भारत के लिए वनडे और टी20 जरुर खेला है, लेकिन अब तक उन्हें टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका नही मिला है. युजवेंद्र चहल काफी समय से काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और इस दौरान वो शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. डर्बीशायर के खिलाफ युजवेंद्र चहल ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, वो काबिलेतारीफ़ है.
युजवेंद्र चहल अगर इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखते हैं, तो टीम इंडिया में डेब्यू कर सकते हैं. गौतम गंभीर जब से भारतीय टीम के कोच बने हैं, उन्होंने युवा स्पिनर्स को मौका दिया है ऐसे में युजवेंद्र चहल अगर काउंटी क्रिकेट और रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हैं तो टीम इंडिया में उनकी वापसी तय है.
ALSO READ: IND VS AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट के लिए हर्षित राणा की वापसी, 16 सदस्यीय भारतीय टीम हुआ ऐलान