भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम एक बीच 4 दिवसीय मैचों की दूसरी मैच खेली जा रही है. भारतीय टीम (Team India) ने इस सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की है. वहीं अब अगर टीम इंडिया दूसरे मैच में जीत हासिल करने में सफल रही तो 2-0 से सीरीज अपने नाम करेगी. इस मैच के पहले पारी का खेल खत्म हो चूका है और अब टीम इंडिया (Team India) दूसरे पारी में खेल रही है.
भारतीय टीम (Team India) ने पहले पारी के आधार पर दूसरी पारी में 34 रनों की बढ़त के साथ मैदान में उतरी थी, ऐसे में भारतीय टीम अब दूसरी पारी में कम से कम साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) को 300 रनों का लक्ष्य देना चाहेगी. साउथ अफ्रीका की पहली पारी में भारतीय टीम के गेंदबाजों ने साउथ अफ्रीका को आगे खिसकने ही नही दिया है.
साउथ अफ्रीका की पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों का कहर
भारतीय टीम (Team India) ने पहली पारी में बेहद खराब प्रदर्शन किया था, सिर्फ ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ही एक ऐसे बल्लेबाज थे, जिनके बल्ले से रन निकले थे. ध्रुव जुरेल ने अकेले ही साउथ अफ्रीकन गेंदबाजों की खबर ली और 175 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्के की मदद से 132 रनों की पारी खेली, वहीं दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) थे, जिन्होंने सिर्फ 24 रन बनाए थे. इस दौरान ऋषभ पंत ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 1 छक्का जड़ा था.
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला, भारतीय गेंदबाजों के सामने सिर्फ 3 साउथ अफ्रीकन बल्लेबाज ऐसे रहे जो 20 रनों के आंकड़े को छू सके. साउथ अफ्रीकन कप्तान एमजे एकरमैन ने शतकीय पारी खेली और अकेले के दम पर साउथ अफ्रीका के स्कोर को 221 रनों तक पहुंचाया. एमजे एकरमैन ने 118 गेंदों में 134 रनों की शानदार पारी खेली. एमजे एकरमैन के बल्ले से 17 चौके और 5 छक्के निकले. बाकी के बल्लेबाज कुछ खास नही कर सके.
इस दौरान भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने लिया और उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किया. वहीं मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और आकाशदीप (Akash Deep) को 2-2 सफलता मिली. इसके अलावा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और हर्ष दुबे (Harsh Dubey) ने भी भारत के लिए 1-1 विकेट अपने नाम किया.
दूसरी पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 78 रन बना चुकी है Team India
दूसरी पारी में जब भारतीय टीम (Team India) बल्लेबाजी के लिए उतरी तो उसके पास पहले पारी के आधार पर 34 रनों की बढ़त हासिल कर रखी थी, लेकिन कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसके बाद केएल राहुल (KL Rahul) और साई सुदर्शन ने भारतीय पारी को संभाला. इन दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हुई. साईं सुदर्शन ने 23 रन बनाए, वहीं देवदत्त पड्डीकल ने 24 रन बनाए.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत के लिए केएल राहुल 26 रन बनाकर मैदान पर डंटे हुए हैं, वहीं उनका साथ देने के लिए आए नाईट वाचमैन के रूप में कुलदीप यादव आए हुए हैं, जो 4 गेंदों के बाद अपना खाता अभी तक नही खोल सके हैं.
