एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के लिए भारतीय टीम (Team India) यूएई पहुंच चुकी है, टीम इंडिया को 10 सितंबर को अपना पहला मैच यूएई (UAE) के खिलाफ ही खेलने वाली है. भारतीय टीम ने पिछले बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में इस टूर्नामेंट को जीता था, ऐसे में टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में डिफेंडिंग चैम्पियन के तौर पर खेलेगी. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में उतरने वाली है, जहां टीम इंडिया के उपकप्तानी का जिम्मेदारी शुभमन गिल (Shubman Gill) को सौंपा गया है.
भारतीय टीम के पास सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह (Hardik Pandya and Jasprit Bumrah) जैसे घातक और मैच विनर खिलाड़ी मौजूद हैं, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो टीम इंडिया को एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) जीता सकते हैं.
वीरेंद्र सहवाग ने बताए उन 3 खिलाड़ियों के नाम जो होंगे Asia Cup 2025 में भारत के लिए मैच विनर
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) से पहले उन 3 खिलाड़ियों के नाम बताए हैं, जो भारत के लिए बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं. वीरेंद्र सहवाग ने सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि
“मुझे लगता है कि अभिषेक शर्मा गेम चेंजर हो सकते हैं. बुमराह हमेशा से ही गेम चेंजर रहे हैं. वरुण चक्रवर्ती चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी काफी कारगर साबित हुए थे और टी20 फॉर्मेट में भी उन्होंने घातक गेंदबाजी की है. मेरे लिए ये तीन गेम चेंजर है जो भारत को मैच जिता सकते हैं.”
टी20 में कैसा है इन खिलाड़ियों का प्रदर्शन
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) के 3 भारतीय मैच विनर खिलाड़ी जिनके नाम वीरेंद्र सहवाग ने बताए हैं, उनमे पहला नाम है ओपनर बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का, वहीं दूसरा नाम जसप्रीत बुमराह का है, जबकि तीसरा और अंतिम नाम मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती का है. अब अगर इन तीनों खिलाड़ियों के टी20 प्रदर्शन पर बात करें तो अभिषेक शर्मा को टी20 विश्व कप 2024 के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 डेब्यू का मौका मिला. इस दौरान अभिषेक शर्मा ने 17 टी20 मैच में 33.43 के औसत से 535 रन बनाए हैं, इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 2 अर्द्धशतक दर्ज हैं. इस दौरान अभिषेक शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 135 रनों का है.
वहीं जसप्रीत बुमराह की बात करें तो उनके नाम काफी अनुभव दर्ज है, जसप्रीत बुमराह ने 70 टी20 मैचों में में 89 विकेट झटके हैं, वहीं इस लिस्ट में जो तीसरा नाम है वो वरुण चक्रवर्ती का है और अगर उनके टी20 प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 18 टी20 मैच खेले हैं, इस दौरान उन्होंने 14.57 की औसत से 33 विकेट लिए हैं.
ALSO READ: एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में आई बारिश तो, इस टीम को बना दिया जाएगा विजेता, ACC का बड़ा ऐलान!