12 मई को टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) को अलविदा कहने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ 13 मई को प्रेमानंद महाराज की शऱण में पहुंच गए. विराट कोहली (Virat Kohli) प्रेमानंद महाराज के बहुत बड़े भक्त हैं, वो समय-समय पर प्रेमानंद महाराज (Premanand Maharaj) की शरण में पहुंच जाते हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा करीब 2 घंटे तक प्रेमानंद महाराज के आश्रम में रहें.
Virat Kohli और अनुष्का शर्मा प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे मथुरा
प्रेमानंद महाराज से विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा की मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. विराट कोहली (Virat Kohli) के लाखों फैंस ने प्रेमानंद महाराज से अपने माध्यम से गुहार लगाई कि वे विराट कोहली को समझाएं और टेस्ट क्रिकेट से अपने निर्णय को वापस लें.
फैंस ने की Virat Kohli को लेकर ये मांग
सोशल मीडिया पर विराट कोहली के संन्यास के बाद हर कोई हैरान है. ऐसे में विराट कोहली के फैंस उनसे संन्यास के निर्णय को वापस लेने की बात कर रहे हैं. इसी क्रम में कुछ फैंस ने प्रेमानंद महाराज से गुहार लगाई है. सौरभ नाम के एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, गुरुजी आप ही समझाओ विराट को कि अपना रिटायरमेंट वापस ले लें. एक भक्त ने कमेंट किया, क्या हुआ तेरा वादा जो दस हजार रन बनाना था भैया.
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) से संन्यास लिया, तो ऐसा लगा जैसे मेरी क्रिकेट की कहानी का सबसे खूबसूरत चैप्टर बंद हो गया. मैंने उन्हें उस दिन से देखा जब उन्होंने टेस्ट की जर्सी पहनी थी. वो आंखों में आगे, सीने में जूनून और हर रन के लिए लड़ने का जज्बा.
गौरतलब है कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा समय-समय पर प्रेमानंद महाराज के आश्रम में जाकर आशीर्वाद लेते रहते हैं.
पूज्य महाराज जी के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम! एक कोहली फैन के रूप में अनुरोध है, महाराज जी से कृपया विराट को देश के लिए और अधिक क्रिकेट खेलने के लिए प्रेरित करें! #ViratKohli𓃵 #Cricket #MaharajJi
— 𝚁𝚊𝚞𝚜𝚑𝚊𝚗 𝙹𝚑𝚊 (@RaushanTwweets) May 13, 2025