Virat Kohli retire

Virat Kohli: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया, जहां टीम इंडिया (Team India) को 184 रनों से शिकस्त का सामना करना पड़ा है. भारतीय टीम (Indian Cricket Team) अब इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ चुकी है. अब इस टेस्ट सीरीज का 5वां और अंतिम मैच सिडनी में खेला जायेगा, जिसके लिए टीम इंडिया मंगलवार को सिडनी पहुंच चुकी है.

भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सिडनी पहुंची, लेकिन इस दौरान टीम इंडिया के साथ विराट कोहली (Virat Kohli) नजर नहीं आए. विराट कोहली के सिडनी में टीम इंडिया के साथ नजर नही आने पर ये सवाल उठने लगा है कि क्या वो सिडनी टेस्ट में टीम इंडिया का हिस्सा नही होंगे?

Virat Kohli इस वजह से टीम इंडिया के साथ नही पहुंचे सिडनी

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पूरी टीम इंडिया के साथ सिडनी पहुंचे. इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) उनके साथ मौजूद नही थे. विराट कोहली इस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अपने परिवार के साथ हैं, ऐसे में वो अलग से अपने परिवार के साथ यात्रा करते हैं. विराट कोहली कुछ समय बाद वापस सिडनी पहुंचे और अलग से बाहर निकले इसी वजह से टीम इंडिया के साथ विराट कोहली नजर नही आए.

विराट कोहली Virat Kohli) सिडनी टेस्ट मैच में खेलते हुए नजर आयेंगे. सिडनी टेस्ट मैच विराट कोहली और रोहित शर्मा के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. इन दोनों खिलाड़ियों के लिए ये टेस्ट मैच महत्वपूर्ण होने वाला है, क्योंकि अगर इस मैच में उनके बल्ले से रन नही निकले तो ये उनके करियर का अंत हो सकता है.

WTC FINAL के लिए हर हाल में जीतना होगा 5वां टेस्ट मैच

भारतीय टीम को अगर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल की रेस में बने रहना है, तो टीम इंडिया को हर हाल में सिडनी में जीत हासिल करनी होगी. भारतीय टीम के लिए ये मैच बेहद रोमांचक होने वाला है. सिडनी टेस्ट मैच जीतने के बाद भी टीम इंडिया को श्रीलंका के भरोसे रहना होगा. श्रीलंका की मदद से सिडनी टेस्ट जीतकर भी फाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया.

फरवरी में ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है, ऐसे में अगर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को दोनों मैचों में शिकस्त देती है या फिर मैच ड्रा होता है, तो भारतीय टीम सिडनी टेस्ट जीतकर भी फाइनल में पहुंच जाएगी.

ALSO READ: IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा और विराट कोहली, ये खिलाड़ी होगा कप्तान, BCCI ने दी जानकारी