धोनी या डिविलियर्स कौन है विराट कोहली का फेवरेट खिलाड़ी, पहली बार कोहली ने बताया नाम
धोनी या डिविलियर्स कौन है विराट कोहली का फेवरेट खिलाड़ी, पहली बार कोहली ने बताया नाम

भारतीय क्रिकेट टीम की सफल कप्तानों की लिस्ट में एक नाम महेंद्र सिंह धोनी का है जिन्होंने भारत को 3 ICC ट्रॉफी में चैंपियन बनाया. उनके लंबे-लंबे छक्के और मैच फिनीश करने का स्टाइल की सब तारीफ करते है. वही भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली भी धोनी की कप्तानी में खेल चुके है. वही उनको कोहली सम्मान भी देते है. वही आईपीएल में RCB से खेल चुके एबी डिविलियर्स विराट कोहली के बहुत करीबी रहे है.

कोहली का क्रिकेट करियर में 16 साल पूरा होने के बाद उन्होंने कुछ सवालों के जवाब दिए. वही अपने फेवरेट खिलाड़ी का नाम भी बताया. बता दें, विराट के 16 साल के करियर में वह सचिन के बाद दूसरे नंबर पर शतक जमाने वाले बल्लेबाज है.

धोनी या डिविलियर्स, विराट ने बताया फेवरेट खिलाड़ी का नाम

16 साल का करियर पूरा करने के बाद स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम में विराट कोहली पहुंचे. कई सारे बाते की. फिर आया रैपिड फायर में कई सवालों के जवाब दिए. जिसमे एक सवाल यह पुछा गया कि एमएस धोनी और एबी डिविलियर्स के बीच अपने पसंदीदा क्रिकेटर को चुनने का सवाल पूछा गया, जवाब में कोहली ने हल्की सी मुस्कान के साथ कहा, “दोनों”.

वही एक सवाल में कोहली ने अपने पसंदीदा आईपीएल प्रतिद्वंद्वी टीम का नाम बताया . उन्होंने मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स  में से अपनी फेवरेट आईपीएल राइवल का नाम बताया . जवाब में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की टीम को अपना पसंदीदा राइवल टीम चुना.

16 साल पहले इस तारीख को विराट ने किया था डेब्यू

विराट कोहली के करियर की बात कर तो 2008 में 18 अगस्त को विराट कोहली ने दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ भारत के वनडे मैच में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था.अंडर-19 वर्ल्ड कप भी इस महीने में जीते थे. और फिर उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. उनके नाम  2011 में वनडे वर्ल्ड कप, 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में विजय हासिल करने के कारनामा कर चुके है.

ALSO READ:टीम इंडिया को मिला ऋषभ पंत से भी घातक विकेटकीपर बल्लेबाज, तूफानी शतक ठोकर बांग्लादेश दौरे के लिए पेश की चुनौती