Posted inक्रिकेट, न्यूज

Virat Kohli: ‘लगातार 2 मुकाबले में शून्य पर…’, अपने अंतिम मैच में विराट कोहली हुए भावुक, जीत के बाद दिया बड़ा बयान

Virat Kohli: 'लगातार 2 मुकाबले में शून्य पर...', अपने अंतिम मैच में विराट कोहली हुए भावुक, जीत के बाद दिया बड़ा बयान
Virat Kohli: 'लगातार 2 मुकाबले में शून्य पर...', अपने अंतिम मैच में विराट कोहली हुए भावुक, जीत के बाद दिया बड़ा बयान

Virat Kohli: फैंस का जिसक इतंजार था तीसरे वनडे में वही हुआ. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी वनडे मुकाबले में शुभमन गिल के कप्तानी में उतरे. सीरीज हारने के बाद इस सीरीज क्लीनस्वीप से भारत को बचाना था. ऐसे में एक बार फिर भारतीय टीम के रोहित और विराट की जोड़ी दिवार बनके खड़ी हो गयी. ऑस्ट्रेलिया का 236 रन का लक्ष्य भारत ने रोहित की शतकीय पारी की मदद से हासिल भी की. वही विराट कोहली (Virat Kohli) ने 74 रन की पारी नाबाद खेली और 9 विकेट से जीत हासिल की.

फैंस इन दोनों खिलाड़ी का फॉर्म देख गफाद में है ही इसी बीच विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी एक बड़ा बयान दिया है. विराट कोहली पहले 2 मुकाबले पर शून्य में आउट हुए थे और उसके बाद इस बेहतरीन पारी से फॉर्म हासिल कर चुके है.

‘लगातार 2 मुकाबले में शून्य पर…’, विराट कोहली (Virat Kohli) ने दिया बड़ा बयान

विराट कोहली (Virat Kohli) जब सिडनी में पहला रन लिए सिडनी ग्राउंड के फैंस ने खड़े हो कर ताली बजाई और कोहली ने अभिवादन स्वीकार भी किया. इस मैदान में विराट कोहली (Virat Kohli) का यह आखिरी मुकाबला था जिसमे उन्होंने बड़ा बयान दिया है. कोहली ने कहा कि,

“आपने भले ही लंबे समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला हो, लेकिन खेल आपको रास्ता दिखाता है (पहले दो मैचों में उनके शून्य पर आउट होने के मामले में). अगले कुछ दिनों में मैं लगभग 37 साल का हो जाऊंगा, लेकिन लक्ष्य का पीछा करना हमेशा मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन होता है, (रोहित के साथ) एक बड़ी मैच जिताऊ साझेदारी करना अच्छा लगा. मुझे लगता है कि शुरू से ही, हमने स्थिति को अच्छी तरह से समझा है, हमने हमेशा (एक जोड़ी के रूप में) अच्छा प्रदर्शन किया है, हम शायद अब सबसे अनुभवी जोड़ी हैं, लेकिन जब हम युवा थे – हम जानते थे कि हम बड़ी साझेदारियों के साथ खेल को उनसे दूर ले जा सकते हैं.

मुझे लगता है कि यह सब 2013 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला) में शुरू हुआ था, अगर हम एक बड़ी साझेदारी करते हैं, लगभग 20 ओवर खेलते हैं, तो हम जानते हैं कि हम टीम को जीत दिलाने में बहुत आगे तक जाएँगे और यहाँ तक कि विरोधी टीम को भी इसका एहसास होगा. हमें इस देश में आना बहुत अच्छा लगा, हमने अच्छा क्रिकेट खेला है, बड़ी संख्या में आने और हमारा समर्थन करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. ”

ALSO READ:Virat Kohli and Rohit Sharma कब खेलेंगे अपना अंतिम मैच? भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी बता दिया सब कुछ

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...