Posted inक्रिकेट, न्यूज

भारत को घुटने पर रेगाने की बात करने वाले साउथ अफ्रीका कोच से विराट-रोहित ने नही मिलाया हाथ? देखें वायरल वीडियो

Virat Kohli Rohit Sharma
भारत को घुटने पर रेगाने की बात करने वाले साउथ अफ्रीका कोच से विराट-रोहित ने नही मिलाया हाथ? देखें वायरल वीडियो

Virat Kohli and Rohit Sharma Handshake: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच कल 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा वनडे मैच रायपुर में खेला गया, जहां भारतीय टीम (Team India) को साउथ अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के सामने 4 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा. वहीं पहले वनडे मैच में भारत को 17 रनों से जीत मिली थी. टीम इंडिया के जीत के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ हैंडसेक कर रहे थे, तो इस दौरान एक ऐसा वीडियो आया जिसमे दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने साउथ अफ्रीका के कोच से हाथ नही मिलाया.

साउथ अफ्रीका के कोच ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के खिलाफ विवादित बयान दिया था, जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों में काफी गुस्सा है. अब ऐसे में ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे दावा किया जा रहा है विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने बाकी लोगों से तो हाथ मिलाया, लेकिन साउथ अफ्रीका के कोच से हैंडसेक नही किया.

क्या सच में Virat Kohli और रोहित शर्मा ने नहीं मिलाया साउथ अफ्रीका कोच से हाथ?

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमे विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीका के कोच शुक्री से हाथ नही मिलाया. इस वीडियो को आप भी देखेने तो यही कहेंगे कि इन दोनों ने ऐसा ही किया है.

हालांकि इसकी सच्चाई कुछ और है अगर दूसरे एंगल से इस वीडियो देखेंगे तो साफ पता लगेगा कि रोहित शर्मा ने साउथ अफ्रीकी कोच शुक्री कॉनराड से हाथ मिलाया था, लेकिन विराट कोहली के उनसे हैंडशेक का कोई सबूत नहीं मिला है. ऐसे में ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली ने सही में कॉनराड को इग्नोर कर दिया.

शुक्री कॉनराड ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन दिया था विवादित बयान

दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन जब पोस्ट मैच में उनसे पूछा गया कि उन्होंने टीम इंडिया को फॉलोऑन क्यों नही दिया, तो इसके जवाब में साउथ अफ़्रीकी कप्तान ने बेहद विवादित बयान दे दिया. साउथ अफ्रीका के कोच ने कहा कि

“हम चाहते थे कि भारतीय टीम मैदान पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताए. हम चाहते थे कि वे घुटनों के बल आ जाएं (यह वाक्य मैं चुरा रहा हूं) और हम मैच उनकी जद से बिल्कुल बाहर करना चाहते थे.”

साउथ अफ्रीका के कोच के इस बयान के बाद ऐसा माना जा रहा है कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को ये बात बेहद बुरी लगी है और इसी वजह से उन्होंने ऐसा किया है.

ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए बदले भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान, 26 साल का ये खिलाड़ी बना नया कप्तान

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...