Virat Kohli : क्रिकेट के किंग के नाम से मशहूर विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया है. उनके लिए टेस्ट क्रिकेट से अचानक लिए गए संन्यास से क्रिकेट के दिग्गज समेत उनके फैंस भी काफी निराशा दिखाई दे रहे हैं. इसके पहले उन्होंने टी-20 विश्वकप के बाद टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
अब कोहली (Virat Kohli )एकमात्र फार्मेट वनडे क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे. कोहली (Virat Kohli )के वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) से संन्यास ना लेने के कारण तीन युवा खिलाड़ियों का टीम में डेब्यू (Debut) नहीं हो पा रहा है जब तक विराट कोहली वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे तबतक इन खिलाड़ियों को टीम में आने के लिए इंतजार करना पड़ेगा.
Virat Kohli के कारण इन 3 युवा खिलाड़ियों का करियर हो रहा बर्बादः
प्रभासिमरन सिंहः
प्रभासिमरन सिंह इस सूची में पहले नंबर पर आते हैं. वो आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ खेल रहे हैं. उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत ही टीम प्लेऑफ में पहुंची हैं. पंजाब के विकेटकीपर बल्लेबाज प्रभासिमरन सिंह आईपीएल में प्रर्दशन के आधार पर डेब्यू के लिए अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. आईपीएल के इस सीजन की बात की जाए तो कुल 12 मैचों में प्रभासिमरन सिंह ने 38.16 की बेहतरीन औसत से 458 रन बनाए हैं.
वैभव सूर्यवंशीः
इस सूची में दूसरा नाम वैभव सूर्यवंशी का आता है. जो आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने महज 35 गेंदों में शतकीय पारी खेली थी. हालांकि विराट कोहली के टीम में रहते उनके डेब्यू का सपना, सपना ही रह जाएगा. राजस्थान के स्कवाड में जबसे वैभव जुड़े हैं तबसे राजस्थान की किस्मत बदल रही है.
प्रियांश आर्यः
इस सूची में तीसरा नाम प्रियांश आर्य का आता है. प्रियांश आईपीएल में शानदार प्रर्दशन कर रहे हैं. 23 साल के प्रियांश आर्य ने इस सीजन पंजाब के लिए डेब्य किया है. उनके प्रतिभा को देखते हुए ये कयास लगाए जा रहे हैं कि वो टीम में डेब्यू कर सकते हैं. उन्होंने आईपीएल के 12 मैचों में 356 रन बनाए हैं जिनमें एक शतक भी शामिल हैं.
Also Read: https://trendbihar.com/gautam-gambhir-want-hardik-pandya-team-india-test/