Virat Kohli: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत होने में महज 2 दिन बाकी है. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया पहुँच चुकी है. वनडे स्क्वाड के अलावा एक हफ्ते बाद टी20 स्क्वाड भी ऑस्ट्रेलिया पहुंचेगी. वही भारतीय टीम का जब चयन हुआ और नए कप्तान का नाम ऐलान हुआ. तो फैंस में रोहित और विराट (Virat Kohli) को लेकर धड़कने तेज हो गयी. रोहित शर्मा को कप्तानी पद से हटा दिया गया था. वही उनकी जगह शुभमन गिल को कप्तान बनाया. आईसीसी वनडे विश्वकप 2027 को देखते हुए फैंस को आशंका भी होने लगी क्या यह दोनों खिलाड़ी विश्वकप 2027 तक खेलेंगे या नहीं.
कई दिग्गज मान रहे रहे ऑस्ट्रेलिया सीरीज में ही यह साफ़ हो जायेगा वह आगे टीम का हिस्सा होंगे या नहीं. अब Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया पहुँचते ही बड़ा ऐलान कर दिया है.
Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही किया बड़ा ऐलान
Virat Kohli पर भी टेस्ट संन्यास के बाद टीम में केवल एक फ़ॉर्मेट कब तक टिके रहेंगे यह सवाल उठ रही थी. विश्वकप का हिस्सा होंगे या नहीं इस पर भी कई सवाल किये जा रहे थे. अब दिग्गज बल्लेबाज ने बड़े सवाल का जवाबा खुद दे दिया है. उहोने ऑस्ट्रेलिया पहुँचने के बाद अपने सोशल मीडिया X पर पोस्ट करते हुए सब साफ़ कर दिया है. फैंस भी अब ख़ुशी से झूम उठे. फैंस मां रहे यह कोहली का विश्वकप खेलने का संकेत है.
विराट कोहली ने X (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘आप सचमुच तभी असफल होते हैं, जब हार मानने का फैसला लेते हैं.
The only time you truly fail, is when you decide to give up.
— Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
इस पोस्ट से यह साफ़ हो गया कोहली ने आगे तक खेलने का मन बना लिए है. वही अभी तक संन्यास की अटकलों पर फुल स्टॉप भी लगा दिया है.
विराट कोहली कर रहे लगातार प्रेक्टिस
बता दें, विराट कोहली के करीबी और RCB में मेंटर दिनेश कार्तिक ने खुलासा किया है. एक वीडियो में कहा, ‘वह 2027 वर्ल्ड कप खेलने के लिए उत्साहित हैं. लंदन में ब्रेक के दौरान भी वे हफ्ते में दो से तीन बार नेट्स पर अभ्यास कर रहे थे। इतने लंबे ब्रेक के बाद भी उन्होंने ट्रेनिंग बंद नहीं की. यह दिखाता है कि वह कितनी गंभीरता से वापसी करना चाहते हैं’.