Posted inक्रिकेट, न्यूज

विराट कोहली ने खुद को नहीं बल्कि इन्हें दिया अपने लगातार शानदार प्रदर्शन का श्रेय, कहा “मैंने नही जीताया, उसने…

Virat Kohli Post Match
विराट कोहली ने खुद को नहीं बल्कि इन्हें दिया अपने लगातार शानदार प्रदर्शन का श्रेय, कहा "मैंने नही जीताया, उसने...
News on WhatsAppJoin Now

Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मैच कल बड़ोदरा में खेला गया. भारतीय टीम (Team India) ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम (New Zealand Cricket Team) ने 300 रन बनाए, इसके बाद भारतीय टीम ने 49 ओवरों में 6 गेंद शेष रहते ही टीम इंडिया ने इस मैच को 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.

भारतीय टीम की जीत में विराट कोहली (Virat Kohli) की सबसे अहम भूमिका रही, विराट कोहली ने इस मैच में 93 रनों की पारी खेली और मैच को अपने नाम किया. विराट कोहली इस मैच में सिर्फ 7 रनों से शतक लगाने से चूक गए. विराट कोहली (Virat Kohli) को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Virat Kohli ने कहा मै अपने PoTM अवॉर्ड माँ के पास भेज देता हूँ

विराट कोहली (Virat Kohli) को उनकी 93 रनों की पारी की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया. इसके बाद रवि शास्त्री ने कहा कि अब उनके पास कितने प्लेयर ऑफ द मैच (POTM) अवॉर्ड है. इस पर विराट कोहली ने कहा कि

“सच कहूँ तो मुझे कोई अंदाज़ा नहीं है. मैं इन्हें गुड़गांव में अपनी माँ को भेज देता हूँ, वो इन्हें संभाल कर रखती हैं. अगर मैं अपने पूरे सफर पर नज़र डालूँ तो ये मेरे लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है. मुझे हमेशा से अपनी क्षमताओं का पता था, मैंने आज जहाँ हूँ वहाँ तक पहुँचने के लिए बहुत मेहनत की है.”

विराट कोहली ने खुद को नहीं बल्कि भगवान को दिया इस प्रदर्शन का श्रेय

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने भगवान को अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय दिया. विराट कोहली ने कहा कि

“भगवान ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मेरे दिल में बहुत कृतज्ञता है, मुझे गर्व महसूस होता है. अगर मैं बिल्कुल स्पष्ट कहूँ तो मैं उपलब्धियों के बारे में नहीं सोच रहा हूँ, अगर हम पहले बल्लेबाजी कर रहे होते तो मैं पूरी ताकत से खेलता, अनुभव मायने रखता है. बस यही था कि टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी स्थिति में लाना था.”

वहीं विराट कोहली ने अपनी रणनीति का खुलासा करते हुए कहा कि

“मूल विचार ये है कि मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करता हूँ, मुझे पलटवार करने का भरोसा है, मैं बस मैदान पर आया और मुझे लगा कि मैं विपक्षी टीम को बैकफुट पर धकेल सकता हूँ. अलग-अलग मैचों में अलग-अलग समय होता है, मुझे ये अच्छा नहीं लगता, एमएस के साथ भी ऐसा ही होता है, आउट होने वाले खिलाड़ी के लिए ये अच्छा नहीं लगता, अब तक तो सब ठीक रहा है. मुझे इस स्थिति में होने के लिए आभारी महसूस होता है, इस खेल को खेलकर आप बहुत से लोगों को खुशी दे सकते हैं, लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखना मुझे भी खुशी देता है.”

ALSO READ: शुभमन गिल भारत की जीत के बावजूद नही हैं खुश, बताया दूसरे वनडे से किन खिलाड़ियों को किया जाएगा बाहर

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...