Posted inक्रिकेट, न्यूज

Virat Kohli ने किया खुलासा, बताया इस वजह से लगा पाया 2 शतक 1 अर्धशतक, कहा-‘ऑस्ट्रेलिया दौरा में…’

Virat Kohli ने किया खुलासा, बताया इस वजह से लगा पाया 2 शतक 1 अर्धशतक, कहा-'ऑस्ट्रेलिया दौरा में...'
Virat Kohli ने किया खुलासा, बताया इस वजह से लगा पाया 2 शतक 1 अर्धशतक, कहा-'ऑस्ट्रेलिया दौरा में...'

Virat Kohli: भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच आखिरी मैच विशाखापत्तनम में खेला गया इस मैच में भारतीय टीम का ने विजय हासिल कर लिया और वही अब सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया टेस्ट में हारने के बाद भारतीय टीम के जख्म पर मरहम लग गया है. इस सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने खोये हुए फॉर्म को वापिस पा लिया. उन्हीने 3 मैच में 302 रन ठोके. इस मैच में 65 रन की तेज तरार पारी खेली और प्लेयर ऑफ़ सीरीज अपने नाम किया. नाबाद भारत को जीत दिलाकर लौटे. ऐसे में उनसे जब यह सवाल पुछा आपको सबसे अच्छी पारी कौन सी लगी और क्यों तो उन्होंने जवाब दिया.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया सबसे अच्छी पारी के बारे में

Virat Kohli ने अपने शतक के बारे में बात करते हुए कहा कि,

“जब मैं खुलकर खेलता हूँ, तो मुझे पता होता है कि मैं छक्के लगा सकता हूँ. इसलिए, मैं बस थोड़ा मज़ा लेना चाहता था क्योंकि मैं अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहा था, बस थोड़ा और जोखिम लेना चाहता था. अपनी सीमाओं को आगे बढ़ाना चाहता था और देखना चाहता था कि हम कहाँ तक पहुँचते हैं. हमेशा कुछ स्तर होते हैं जिन्हें आप अनलॉक कर सकते हैं और आपको बस जोखिम उठाने की ज़रूरत होती है.”

(इस सीरीज़ की उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी पर उन्होंने कहा कि,

“पहला मैच रांची में था क्योंकि मैंने ऑस्ट्रेलिया के बाद से कोई मैच नहीं खेला था. बस मैदान पर आकर आपको पता चलता है कि आप कब गेंद को अच्छी तरह से हिट करना शुरू करते हैं. और साथ ही, उस दिन आपकी ऊर्जा कैसी होती है. आप जोखिम लेने के लिए बहुत आश्वस्त महसूस करते हैं. और जब वे आते हैं, तो निश्चित रूप से, जैसा कि मैंने कहा, एक बल्लेबाज़ के रूप में वह क्षेत्र खुल जाता है जिसकी आपको चाहत होती है. इसलिए, रांची मेरे लिए बहुत खास था क्योंकि इसने मुझे एक ऐसे तरीके से खोला जैसा मैंने काफी समय से महसूस नहीं किया था. मैं इन तीन मैचों के परिणाम के लिए आभारी हूँ.”

बतौर सीनियर प्लेयर के नाते Virat Kohli ने अपने पर और रोहित के बारे दिया बयान

वरिष्ठ खिलाड़ी के रूप में खेलने पर विराट कोहली (Virat Kohli) ने कही ये बात

“इसने वर्षों से हमसे हमेशा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करवाया है. हम इसीलिए क्रिकेट खेलते हैं. आप नहीं चाहते कि स्कोर 1-1 हो. लेकिन जब स्कोर 1-1 हो और मैच निर्णायक हो, तो आप उत्साहित हो जाते हैं. मैं आज कुछ नया करना चाहता हूँ. मैं खेल में अपनी छाप छोड़ना चाहता हूँ. और मैं टीम के लिए कुछ खास करना चाहता हूँ. हम इतने सालों से यही करते आ रहे हैं. और इसीलिए हम इतने लंबे समय तक खेल पाए हैं. क्योंकि हम हमेशा टीम की ज़रूरतों के हिसाब से ढले रहे हैं. और हम परिस्थिति के अनुसार अपने कौशल से क्या कर सकते हैं, यह भी जानते हैं. और, मुझे खुशी है कि हम दोनों (रोहित और मैं) आज भी ऐसा ही करते हैं और टीम की मदद करते हैं.”

ALSO READ:भारत के वनडे सीरीज जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के टीम मालिक पार्थ जिंदल पर भड़के गौतम गंभीर, सरेआम सुनाई खरी खोटी

निशांत Trend Bihar में बतौर कंटेंट डिजिटल प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। उन्होंने अपनी...