Virat Kohli: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है, इस टी20 सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 (ICC T20 World Cup 2026) खेला जाना है. भारतीय टीम के लिए इसी बीच एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जो भारतीय फैंस के लिए एक अच्छी खबर साबित हो सकती है. भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) संन्यास से वापसी कर सकते हैं.
भारतीय टीम के इस दिग्गज खिलाड़ी ने आईपीएल 2026 (IPL 2026) के दौरान टेस्ट क्रिकेट से संन्यास कर दिया था और अब टेस्ट में खराब प्रदर्शन के बाद ऐसा माना जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) उन्हें टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए मना रही है.
Virat Kohli करेंगे इस साल संन्यास से वापसी
भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने पहले ही आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 जीतते ही संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब खेल पत्रकार रोहित जुगलान ने दावा किया है कि विराट कोहली इसी साल कमबैक कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए गौतम गंभीर का हटना जरूरी है.
रोहित जुगलान ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा
“गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच कुछ सही नहीं है, दोनों की बातचीत बंद है. कहीं ना कहीं इन तल्खियों की वजह से ही टेस्ट क्रिकेट से विराट ने संन्यास लिया. कोई चीज विराट कोहली को वापस लेकर आएगी तो वो है टेस्ट क्रिकेट में नया कोच. विराट के दिमाग में कहीं ना कहीं ये बात तो है कि क्या उन्होंने जल्दी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी साल विराट कोहली वापसी कर सकते हैं.”
टी20 विश्व कप 2026 के परिणाम पर निर्भर करेगा गौतम गंभीर का भविष्य
भारतीय टीम 7 फरवरी 2026 से आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत कर रही है. इसका फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाना है. अब भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) का कमबैक पर भी इसी परिणाम पर टिका है. अगर भारतीय टीम ये विश्व कप जीत जाती है, तो विराट कोहली की वापसी मुश्किल है.
वहीं अगर भारतीय टीम ये टूर्नामेंट हारती है, तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की टीम इंडिया से छुट्टी होगी. वहीं उनकी जगह पर प्रज्ञान ओझा (Prgyan Ojha) चीफ सेलेक्टर बन सकते हैं. सेलेक्टरों के पैनल में पूर्व क्रिकेटर पार्थिव पटेल (Parthiv Patel) भी शामिल होंगे. वहीं इन सभी के पास पॉवर आने के तुरंत बाद विराट कोहली की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.
