Asia Cup 2025: 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप को लेकर ACC की ओर से एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। इसका आयोजन 9 सितंबर से किया जाएगा, फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा। भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ऐसे में 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा।
विगत साल की चैंपियन इंडिया (Team India) के पास एक बार फिर से खिताबी मुकाबला जीतने का मौका है, लेकिन एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में इस बार विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) हिस्सा नहीं लेंगें। आखिर क्या कारण है कि ये दोनों टीम के स्टार खिलाड़ी एशिया कप में हिस्सा नहीं लेंगे। विगत वर्ष टीम इंडिया रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में एशिया कप खेली थी, फाइनल में भारत ने श्रीलंका (Srilanka Cricket Team) टीम को 10 विकेट से हराकर एशिया कप पर कब्जा किया था।
Asia Cup 2025 के ग्रुप ए में है टीम इंडिया
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) 8 टीमों के बीच खेला जाएगा। इसे अलग-अलग दो ग्रुपों में बांटा गया है। टीम इंडिया को ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान, सउदी अरब अमीरात के साथ रखा गया है। टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेला था।
14 सितंबर को भारत-पाक के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला
एशिया कप (Asia Cup 2025) का सबसे बड़ा मुकाबला 15 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के साथ खेलेगी।
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया इस बार सूर्यकुमर यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी। बतौर कप्तान सूर्यकुमार यादव का पहला एशिया कप होगा। विगत चैंपियन इंडिया को इस बार चैंपियन बनाने का मौका सूर्यकुमार यादव के पास होगा। हालांकि इसमें उनको रोहित शर्मा और विराट कोहली का साथ नहीं मिलेगा।
तो इसलिए नहीं खेलेंगे रो-को
इस बार का एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। ये साल 2026 में होने वाले टी-20 विश्वकप की तैयारी करने का आखिरी मौका होगा। वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर चुके हैं। टी-20 विश्वकप जीतने के बाद ही दोनों स्टार खिलाड़ियों ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था। हाल ही में आईपीएल की समाप्ति के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी कर दिया था, अब दोनों खिलाड़ी केवल वनडे क्रिकेट खेलते हैं।
अभी भी टीम इंडिया के वनडे प्रारूप कप्तान रोहित शर्मा ही हैं। टी-20 क्रिकेट की बात की जाए तो दोनों ही सफल बल्लेबाजों की श्रेणी में आते हैं। टी-20 में रोहित शर्मा शीर्ष पर हैं तो विराट कोहली नंबर 3 पर हैं। रोहित शर्मा ने इस प्रारूप में 159 मैच में 4,231 रन तो विराट कोहली के नाम 125 मैच में 4,188 रन है।
अभी टीम इंडिया पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। पांचवां मैच ओवल में खेला जा रहा है। इस मैच को अगर टीम इंडिया जीतने में कामयाब हो जाती है तो सीरीज को बराबर पर लाकर खड़ा कर देगी। इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते 3 ही मुकाबले खेल पाए हैं। ऐसे में उनका एशिया कप में खेलना भी मुश्किल लग रहा है। अगर वो आगामी विंडीज के खिलाफ सीरीज नहीं खेलते हैं तो वो एशिया कप (Asia Cup 2025) में उपलब्ध रह सकते हैं।
ALSO READ: गंभीर की छुट्टी, लक्ष्मण कोच, एशिया कप के लिए बदली भारतीय टीम की रणनीति, कोच और कप्तान की छुट्टी