Posted inक्रिकेट, न्यूज

रोहित-विराट टीम से बाहर, बुमराह, पंड्या, सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह, ये खिलाड़ी बना कप्तान

Team India BCCI SKY
रोहित-विराट टीम से बाहर, बुमराह, पंड्या, सूर्यकुमार यादव समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह, ये खिलाड़ी बना कप्तान

भारतीय टीम (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा (Virat Kohli and Rohit Sharma) ने एक के बाद एक करके 2 बड़े झटके दिए. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों ने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) जीतने के बाद टी20 फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं इसके बाद आईपीएल 2025 (IPL 2025) के बीच दोनों ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया.

भारत को टी20 विश्व कप 2024 जीताने में इन दोनों खिलाड़ियों का अहम योगदान रहा था, अब वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakarvarthy) ने अपनी टीम का चुनाव किया है, जिसमे से उन्होंने इन दोनों को बाहर रखा है. वरुण चक्रवर्ती ने अपनी टीम में किन खिलाड़ियों को जगह दी आइए जानते हैं.

वरुण चक्रवर्ती ने क्यों नही दी विराट और रोहित जैसे दिग्गजों को जगह?

भारतीय टीम के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने जिस टीम का चयन किया है उसमे उन्होंने उन्ही खिलाड़ियों को जगह दी है, जिसके साथ उन्होंने क्रिकेट खेला है. वरुण चक्रवर्ती ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ भी खेला है, लेकिन उन्होंने उतने मैच नही खेले हैं, ऐसे में उन्होंने इन दोनों खिलाड़ियों को बाहर रखा है.

वरुण चकवर्ती ने अपनी टी20 टीम में सिर्फ अपने साथ खेलने वाले खिलाड़ियों को ही जगह दी है. ऐसे में वरुण ने अपनी 11 सदस्यीय टीम में 3 भारतीय और 8 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है. वरुण चक्रवर्ती ने अपनी टीम में भारत के जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव को जगह दी है.

इन 8 विदेशी खिलाड़ियों को वरुण चक्रवर्ती की टीम में मिला मौका

वरुण चक्रवर्ती की टीम में सिर्फ 3 भारतीय खिलाड़ियों को ही जगह मिली है, लेकिन उन्होंने अपनी टीम में 8 विदेशी खिलाड़ियों को जगह दी है. ये सभी 8 खिलाड़ी अलग-अलग 6 देशों के हैं, ये वो खिलाड़ी हैं जो वरुण चक्रवर्ती के साथ आईपीएल में भी खेल चुके हैं, वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो उनके खिलाफ खेले हैं.

वरुण चक्रवर्ती ने अपनी टीम में जॉस बटलर, ट्रेविस हेड, राशिद खान, मथीषा पथिराना, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और हेनरिक क्लासन को अपनी टीम में शामिल किया है.

वरुण चक्रवर्ती ने अपनी टीम में ओपनिंग की जिम्मेदारी जॉस बटलर और ट्रेविस हेड को सौंपी है, वहीं नंबर 3 पर सूर्यकुमार यादव को जगह दी गई है. इसके अलावा वरुण ने अपनी टीम के मिडिल ऑर्डर में हेनरिक क्लासन, हार्दिक पंड्या, निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल को जगह दी है.

वरुण चक्रवर्ती ने अपनी टीम में सुनील नरेन, राशिद खान और हार्दिक पंड्या को बतौर आलराउंडर टीम में शामिल किया है. इसके साथ ही उन्होंने बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मथिसा पथिराना को अपनी टीम में जगह दी है.

ALSO READ: बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज पर BCCI ने दिया रोहित-विराट को झटका, अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट, रद्द करने पर आया फैसला

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...