Posted inक्रिकेट, न्यूज

वरुण चक्रवर्ती ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें समर्पित किया अपना प्लेयर ऑफ द सीरीज, कहा “सूर्या और..

Varun Chakaravarthy post MATCH
वरुण चक्रवर्ती ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें समर्पित किया अपना प्लेयर ऑफ द सीरीज, कहा "सूर्या और..

Varun Chakaravarthy: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल रात अहमदाबाद में 5 मैचों की टी20 सीरीज का 5वां और अंतिम मैच खेला गया. भारतीय टीम ने इस मैच को वरुण चक्रवर्ती के शानदार प्रदर्शन की वजह से 30 रनों से अपने नाम कर लिया. वरुण चक्रवर्ती ने कल रात 4 ओवरों में 4 विकेट झटके, इस दौरान उन्हें रन पड़े, लेकिन उन्होंने रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, डोनोवन फेरेरा और जॉर्ज लिंडे का विकेट झटका.

वरुण चक्रवर्ती ने इस 5 मैच की सीरीज में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. उनके इसी प्रदर्शन के वजह से मैन ऑफ द सीरीज का अवार्ड दिया गया. प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड लेते हुए वरुण चक्रवर्ती ने क्या कुछ कहा आइए जानते हैं.

Varun Chakaravarthy ने बताया क्या हुई थी सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन से बात

भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5वें टी20 मैच में बेहद शानदार प्रदर्शन किया. वरुण चक्रवर्ती ने कप्तान सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन से हुई बातचीत को लेकर खुलासा किया है. वरुण चक्रवर्ती ने 5वें टी20 मैच में 4 विकेट लेने के बाद कहा कि

“यह एक बेहद रोमांचक मैच था और शायद सीरीज का सबसे बेहतरीन मैच. मुझे इसमें बहुत मज़ा आया. यही मेरी ज़िम्मेदारी है; मेरा पहला लक्ष्य हमेशा विकेट लेना होता है. ऐसा न करने का कोई कारण नहीं है, इसलिए जब भी मुझे गेंद मिलती है, मेरा इरादा आक्रामक होकर खेलना और प्रभाव डालना होता है. मैं उन सभी से बात करता हूँ – सूर्या, संजू और बाकी सभी से, वे हमेशा मुझे प्रोत्साहित करते हैं और उन बातचीत से मुझे बहुत मदद मिलती है.”

वरुण चक्रवर्ती ने कोच और कप्तान को नजरअंदाज कर इन्हें दिया जीत का पूरा श्रेय

वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) से जब पूछा गया कि हर मैच में आपका प्रदर्शन बेहतर रहता है, इसके पीछे का क्या राज है, इस पर वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि इसके पीछे की वजह उनका लगातार सुधार करना है. वहीं इस जीत का श्रेय वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakaravarthy) ने अपने माँ, पिता जी और बहन को देते हुए कहा कि

“बस लगातार सुधार करते हुए, मैं हर सीरीज में कुछ नया करने की कोशिश करता हूँ. अगर यह काम करता है, तो बहुत अच्छा; अगर नहीं, तो मैं वापस जाता हूँ, उस पर काम करता हूँ और भी मज़बूत होकर लौटता हूँ. इसी तरह मैं लगातार बेहतर होता रहता हूँ. मैं यह जीत अपनी माँ, पिताजी और बहन को समर्पित करना चाहूँगा.”

ALSO READ: “अब तक हमारी बल्लेबाजी… कोच गौतम गंभीर को नजरअंदाज कर इस खिलाड़ी को सूर्यकुमार यादव ने दिया जीत का पूरा श्रेय

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...