रोहित-विराट की जगह लेने के लिए तैयार हुआ बिहार का लाल, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका शतक, अब महज 13 साल में खेलेगा एशिया कप

भारतीय क्रिकेट में गेंदबाज जहाँ मुश्किल से वह मुकाम हासिल कर पाते है वही बल्लेबाजी हमेशा से ही भारत का सबसे मजबूत स्तंभ रहा है. क्रिकेट की दुनिया में सचिन तेंदुलकर के बाद भी महान बल्लेबाज अभी भारत में ही मिलते है. विराट कोहली रोहित शर्मा जैसे बड़े खिलाड़ी भारतीय टीम के सुपरस्टार है. लेकिन अब उनका फॉर्म धीमा हो रहा है. लीग अब उनके संन्यास की बात करने लगे है. लेकिन उनके बाद कौन हो सकता है महान बल्लेबाज जो आने वाले समय में ऐसे ही नाम और फेम कमाये है. अब उस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में एंट्री मार दी है. वह अगला विराट और रोहित की जगह लेने वाला है.

13 साल का बिहार का लाल लेगा विराट-रोहित की जगह

हाल ही में बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने अंडर-19 भारतीय टीम के तरफ से खेलना का मौका मिला. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 टीम के खिलाफ एक शानदार शतक जड़ा था. जिसके बाद उनको पहचान मिला है.  क्रिकेट इतिहास में सबसे कम उम्र में रणजी ट्रॉफी जैसे टूर्नामेंट में डेब्यू करने वाले 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का चयन अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम में हुआ है. इसके बाद से अब वह चर्चा के विषय बन चुके है. यह टूर्नामेंट UAE में खेला जाना है जो  29 नवंबर से 8 दिसंबर तक चलेगा.

इतने कम उम्र में भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इतनी जल्दी इतने बड़े टूर्नामेंट और मुकाम पर नहीं पहुंचे थे. इसलिए वैभव सूर्यवंशी को भारत का अगला विराट और रोहित कहा जा रहा है.

वैभव सूर्यवंशी मात्र 13 वर्ष की आयु में रणजी ट्रॉफी में डेब्यू करने वाला यह खिलाड़ी अब एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में भारत का हिस्सा बन चुका है. क्रिकेट इतिहास में इनके नाम दर्ज हो चुके है. अब जल्द ही धीरे धीरे विराट के रास्ते पर है.

ALSO READ:Team India: ना विराट ना रोहित, मयंक यादव-ऋतुराज समेत 6 खिलाड़ी की टेस्ट टीम में एंट्री, ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद बदल जायेगी भारतीय टीम