Posted inक्रिकेट, न्यूज

वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले के बाद अब गेंद से मचाया धमाल, यूथ टेस्ट सीरीज में अंग्रेजो को अपनी गेंदबाजी से नचाया

Vaibhav Suryavanshi bowl
वैभव सूर्यवंशी ने बल्ले के बाद अब गेंद से मचाया धमाल, यूथ टेस्ट सीरीज में अंग्रेजो को अपनी गेंदबाजी से नचाया

IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) अक्सर सोशल मीडिया पर सुर्खिया बटोरते रहे हैं। IPL 2025 सीजन में सबसे तेज शतक जड़ने क बाद क्रिकेट फैंस इनके दिवाने हो गए थे, इस कारण यह खिलाड़ी किसी ना किसी कारण से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहता है। वैभव सूर्यवंशी मैदान में काफी विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आते हैं।

लेकिन आपको यह बात जानने के बाद हैरान होगी कि वैभव इस बार अपनी बल्लेबाजी को लेकर नहीं बल्कि गेंदबाजी को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल मौजूदा समय में सीनियर क्रिकेट के साथ ही भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम भी इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही है। इसी सीरीज में वैभव ने एक कमाल का कारनामा करके दिखाया है, तो आइए आपको भी इस बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

एक बार फिर Vaibhav Suryavanshi ने रचा इतिहास

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम और इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम के बीच मौजूदा समय में यूथ टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे दिन भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया इसी के साथ ही भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम के कप्तान ने भी 102 रनों की विस्फोटक पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया।

वहीं उनका साथ दे रहे खिलाड़ी अभिज्ञान ने भी 90 रनों की पारी और राहुल कुमार ने 85 रनों की विस्फोटक पारी खेल कर भारतीय क्रिकेट टीम को 500 के पास पहुंचा और बोर्ड पर 550 रन लगा दिए।

इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने गंवाए 5 विकेट

वहीं दूसरे दिन के मैच में इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम ने अपने 5 विकेट गंवाकर बोर्ड पर केवल 230 रन ही लगाए। इंग्लैंड की ओर से बल्लेबाजी कर रहे टीम के कप्तान हमजा शेख ने 84 रनों की पारी खेली।

वहीं रॉकी ने 93 रनों की पारी खेली और 3 रनों से अपने शतक को पूरा करने में चूक गए। इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन दिखा रहे हैं, खासकर गेंदबाज।

Vaibhav Suryavanshi ने लिया विकेट

इंग्लैंड अंडर-19 क्रिकेट टीम की ओर से कप्तान हमजा शेख और रॉकी फ्लिपटॉप काफी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 154 रनों की साझेदारी पर आ गए थे। लेकिन कुछ ही देर बाद यह पारी पूरी तरह से बिखर गई।

दरअसल बाएं हाथ के ऑर्थोडॉक्स स्पिनर वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने ने 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर एक लो फुल टॉस फेंकी, जिसे हमजा शेख ने लॉन्ग-ऑफ की ओर हवा में शॉट मारा, लेकिन गेंद हवा में गई और भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हेनिल पटेल ने शानदार कैच पकड़ कर उन्हें आउट कर के पवेलियन वापस भेज दिया।

पहले इस खिलाड़ी के नाम था रिकॉर्ड

इस तरह वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अपना यूथ टेस्ट में विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस विकेट के लेने के बाद वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 क्रिकेट टीम में सबसे कम उम्र में विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बन चुके हैं, इससे पहले यह रिकॉर्ड मिनी सी के नाम था जिन्होंने साल 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे कम उम्र में विकेट लिया था।

ALSO READ: मुंबई इंडियंस ने बीते 7 महीनों में जीत ली तीसरी ट्रॉफी, MLC में जीती अपनी 13वीं ट्रॉफी, हीरो बनकर उभरा ये खिलाड़ी

अनिरुद्ध Trend Bihar में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं। इन्हें स्पोर्ट, ऑटोमोबाइल,...