पहले 10 वीं की मार्कशीट पर बवाल, अब 14 साल के Vaibhav Suryavanshi की अचानक आई दाढ़ी-मूंछ पर सवाल!
पहले 10 वीं की मार्कशीट पर बवाल, अब 14 साल के Vaibhav Suryavanshi की अचानक आई दाढ़ी-मूंछ पर सवाल!

बिहार के छोटे से गांव समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले vaibhav आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। जिस उम्र में बच्चे सोचते हैं कि वह भविष्य में क्या बनेंगे। vaibhav उस उम्र में क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम बना दिया है। 14 साल के vaibhav सूर्यवंशी आईपीएल में खेलने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने हैं।

गुजरात के खिलाफ 35 गेंद में शतकीय पारी खेल कर हर किसी को अपना दीवाना बनाया था लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर वैभव की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें उनकी दाढ़ी मूछ भी आ रखी है। जिसकी वजह से सूर्यवंशी उम्र को लेकर के  फिर घेरे में आ चुके हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई वह vaibhav की तस्वीर

दरअसल इस समय सोशल मीडिया पर वह vaibhav की एक फोटो तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें वह दाढ़ी में दिखाई दे रहे हैं। क्या वाकई 14 साल के इस खिलाड़ी को दाढ़ी आती है या नहीं क्या है। दरअसल इस तस्वीर में vaibhav दाढ़ी और मूंछ दोनों ही काफी घनी दिखाई दे रही है। उसे देखकर नहीं कहीं से भी कहीं तक नहीं लग रहा है कि vaibhav सूर्यवंशी की उम्र सिर्फ 14 साल है। उसे समय पहले सोशल मीडिया पर एक मार्कशीट भी वायरल हुई थी और दावा किया गया था कि वह सूर्यवंशी दसवीं की परीक्षा में फेल हो गए हैं। यह दावा भी पूरी तरीके से गलत साबित हुआ था।

जानिए क्या है तस्वीर की पूरी सच्चाई

बता दें कि जिस अकाउंट से सोशल मीडिया पर तस्वीर को शेयर किया गया है। उसे साफ पता चल रहा है कि वह एक पैरोडी अकाउंट है। ऐसा उसे पर लिखा भी है मतलब यह बात पूरी तरीके से साफ है कि वायरल हो रही तस्वीर असली नहीं है उसको AI से बनाया गया है। हो सकता है कि यह सिर्फ एक मजाक के तौर पर किया गया हो। हालांकि लोग इस पर तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं और कह रहे हैं कि उनका चेहरा रियान पराग से मिलता जुलता है। एक यूजर ने तो उन्हें रियाद पंत भी कह डाला है। इसमें सूर्यवंशी की फोटो में एडिट करके दाढ़ी मूछ जोड़ी गई है।

35 गेंद में खेली थी शतकीय पारी

वैभव ने गुजरात के खिलाफ 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उन्होंने 35 गेंद पर अपना शतक पूरा किया था। जो आईपीएल के इतिहास में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक है। बता दे कि वह सबसे पहले तेज शतक लगाने के मामले में भी क्रिस गेल के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं। T20 में शतक लगाने वाले वह सबसे कम उम्र के प्लेयर भी बन गए हैं। बता दें वैभव को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान की टीम ने 1 दिसंबर 1 करोड रुपए की मोटी रकम देकर खरीदा था।

ALSO READ:IPL 2025 प्लेऑफ से पहले RCB ने चली चतुर चाल, ज़िम्बाब्वे के 6 फुट 8 इंच के घातक की टीम में कराई एंट्री, अब फाइनल जीतना पक्का