Vaibhav Suryavanshi: भारत की सीनियर टीम की तरह ही अंडर -19 टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। जहां भारत की अंडर -19 टीम इंग्लैंड अंडर-19 टीम के साथ ही दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। यूथ वन डे सीरीज में अपने बल्ले से जमकर भौकाल मचाने वाले Vaibhav Suryavanshi का जलवा एक बार फिर से टेस्ट के मैदान में देखने को मिला।
इंग्लैंड के खिलाफ Vaibhav Suryavanshi ने T20 वाले अंदाज में बल्लेबाजी की और 44 गेंद पर तेज तर्रार 56 रनों की शानदार पारी खेली।
टेस्ट क्रिकेट में Vaibhav Suryavanshi की T20 खेल
बेकेनहम में खेले जा रहे 4 दिनों के टेस्ट मुकाबले में भारत की दूसरी पारी में Vaibhav Suryavanshi ने 26 रनों की दमदार पारी के लिए इस 56 रन को उन्होंने 9 चौके और एक छक्के की मदद से बनाया।
हालांकि पारी के दौरान वैभव ने सेकंड इनिंग में इंडिया अंडर-19 टीम को शानदार शुरुवात दिलाने में मदद की टीम के कप्तान आयुष के साथ मिलकर वैभव बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे और 6 के ज्यादा के इकोनॉमी रेट के साथ रन बनाएं।
दोनों ने 12 ओवर में 77 रन स्कोर बोर्ड पर टांगने का काम किया। आयुष 32 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे तो वहीं वैभव ने नए पार्टनर विहान के साथ स्कोर बोर्ड पर 22 रन जोड़ने का काम किया।
गेंदबाजी में Vaibhav Suryavanshi का कमाल
वैभव में सिर्फ बल्ले से ही नहीं बल्कि गेंद से भी अपना शानदार खेल दिखाया। उन्होंने इंग्लैंड अंडर-19 टीम के कप्तान हमजा शेख को पवेलियन पहुंचने में अहम भूमिका निभाई तो वहीं यूथ टेस्ट इतिहास में सबसे कम उम्र में विकेट लेने वाले वैभव गेंदबाज भी बन गए।
अपनी बाएं हाथ की स्पिन से उन्होंने 13 ओवर में दो अहम विकेट लिए और 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मनीषी के रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर दिया।
इंग्लैंड दौरे के स्टार साबित हुए वैभव
इंग्लैंड दौरे पर व्यवस्था सूर्यवंशी का प्रदर्शन काफी शानदार दिखाई दे रहा है। 14 साल के सलामी बल्लेबाज ने पांच पारियों में 355 रन बनाए हैं। जिसमें एक शतक और यूथ वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।
हालांकि पहली पारी में कम स्कोर के बाद जहां कुछ लोगों ने वैभव के टेस्ट प्रदर्शन पर सवाल खड़े किए थे तो वहीं दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर सबका मुंह बंद कर दिया।
Read More: Olympic 2028 के Cricket शेड्यूल की घोषणा, जानिए कब और कहां भारतीय टीम खेलेगी अपने मुकाबले