Usman Khawaja on Virat Kohli and Sam Konstas

Usman Khawaja: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है, जहाँ टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन बना चुकी है. आज विराट कोहली (Virat Kohli) और ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पहला मैच खेल रहे सैम कोंस्टस के बीच कुछ विवाद हुआ, जो आज पुरे दिन चर्चा का विषय बना रहा.

दरअसल पहली पारी में 10वें और 11वें ओवर के बीच ऑस्ट्रेलिया ओपनर को विराट कोहली ने कंधे से धक्का दे दिया, जिसके बाद दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई और इस दौरान दुसरे ऑस्ट्रेलियाई ओपनर उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) और अंपायर्स को बीच बचाव में उतरना पड़ा. अब इस विवाद पर उस्मान ख्वाजा ने अपनी चुप्पी तोड़ी है.

Usman Khawaja ने बताई इस लड़ाई की कहानी

ऑस्ट्रेलिया के दुसरे ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने मैच खत्म होने के बाद मीडिया से इस बात का खुलासा किया कि उस दौरान क्या बवाल हुआ और उन्होंने क्यों जाकर इस मामले को सुलझाया. उस्मान ख्वाजा ने एबीसी स्पोर्ट से कहा कि,

“उस दौरान मुझे पता ही नहीं चला कि क्या हुआ. मैं दूसरी तरफ जा रहा था. मैं पीछे मुड़ा और फिर मैंने देखा कि दोनों एक दूसरे को टक्कर दे रहे हैं. मुझे समझ नहीं आया कि क्या हो रहा है. सैमी और विराट के बीच कुछ बातचीत भी हुई. इसके बाद मैंने देखा कि बुमराह, सैमी और विराट के बीच लगातार बातचीत हो रही है. ऐसे में मैं इसलिए बीच में आया जिससे किसी की ज्यादा लड़ाई न हो जाए.”

उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) ने इस दौरान विराट कोहली को लेकर कहा कि

“मैं कोहली को लंबे समय से जानता हूं. तब से, जब से वो एकेडमी में आते थे और मैं 19 साल का था. इसलिए मैंने सैम को शांत रहने के लिए कहा और सैमी से कहा कि मैं विराट से बात करता हूं. इसके बाद मैंने कहा कि, छोड़ो सब ठीक है. मैदान पर जो हुआ वो यहीं रहना चाहिए.”

विराट कोहली पर लगा 20 प्रतिशत जुर्माना

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली को सैम के साथ इस हरकत के लिए मैच फ़ीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. विराट कोहली ने इस गलती को स्वीकार किया और मैच रेफरी की इस सजा को मान लिया. इसके साथ ही विराट कोहली को 1 डिमेरिट पॉइंट्स दिया गया है. अगर किसी खिलाड़ी को 1 साल में 4 डिमेरिट पॉइंट्स दिए जाते हैं, तो उस पर 1 टेस्ट या फिर 2 वनडे या 2 टी20 मैच का बैन लगाया जाता है.

ALSO READ: IND vs ENG: पंत कप्तान, बुमराह उपकप्तान, संजू-श्रेयस की टेस्ट में एंट्री, इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम फाइनल