Umesh Yadav: टीम इंडिया के जाने-माने खिलाड़ी उमेश यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है, जिन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से कई दफा भारत के लिए कमाल किया है, लेकिन काफी लंबे समय से वह टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं, पर इस वक्त देखा जाए तो उन्होंने गेंद से नहीं बल्कि बल्ले से जो धमाल मचाया है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया.
उमेश यादव (Umesh Yadav) ने इस वक्त रणजी ट्रॉफी में निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए तूफानी शतक लगाया, जो बहुत कम बल्लेबाज कर पाते हैं. उमेश यादव ने यह जो कारनामा किया है, उनके आगे बड़े से बड़े धुरंधर बल्लेबाज भी फेल है.
Umesh Yadav: रणजी ट्रॉफी ने लगाया तूफानी शतक
हम उमेश यादव की जिस शानदार पारी की बात कर रहे हैं, वह साल 2015 में उन्होंने विदर्भ की ओर से खेलते हुए उड़ीसा के खिलाफ लगाया था, जहां नवे नंबर पर उमेश ने बल्लेबाजी करते हुए 107 के स्ट्राइक रेट से 119 गेंद पर नाबाद 128 रन बनाए थे. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने कुल सात चौके और सात छक्के लगाए.
दरअसल उमेश यादव (Umesh Yadav) का यह तूफानी शतक टेस्ट में नहीं बल्कि वनडे फॉर्मेट में था, जिसके बाद उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया. उनकी शानदार पारी के बदौलत विदर्भ ने पहली पारी में 467 रन बनाए. हालांकि यह मुकाबला ड्रॉ रहा. इस मैच में उमेश यादव ने जिस तरह की बल्लेबाजी रही, वह सभी के लिए आकर्षण का केंद्र था.
घरेलू क्रिकेट में उमेश यादव का प्रदर्शन
अगर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो उमेश (Umesh Yadav) ने घरेलू क्रिकेट में 124 मैच में 380 विकेट लिए हैं. वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 1479 रन भी बनाए है, जिसमें एक शतक शामिल है.
भारत के लिए भी खेलते हुए उन्होंने कभी निराश नहीं किया. उन्होंने 57 टेस्ट मैच में 170 विकेट लिए हैं और बल्लेबाजी के दौरान 407 रन बनाए हैं.
भले ही इस वक्त उन्हें टीम में ज्यादा मौके नहीं मिल रहे हैं लेकिन जब भी उन्हें भारत की जर्सी में खेलने का मौका मिलता है, वह मैनेजमेंट को कभी निराश नहीं करते हैं.