Tristan Stubbs: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीम के बीच दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जा रहा है. साउथ अफ्रीका की टीम (South Africa Cricket Team) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. साउथ अफ्रीका की टीम ने आज काफी बड़ा फैसला लिया और अपने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा.
साउथ अफ्रीका का ये मास्टर स्ट्रोक काम कर गया और साउथ अफ्रीका की टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) 49 रनों की पारी खेलकर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) का शिकार बने. कुलदीप यादव ने ट्रिस्टन स्टब्स को केएल राहुल (KL Rahul) के हाथो कैच आउट कराकर उनकी पारी का अंत किया. मैच के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने टीम इंडिया (Team India) के तारीफों के पूल बांधे हैं.
Tristan Stubbs ने बांधे भारतीय गेंदबाजों के तारीफों के पूल
ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) आज के दिन सबसे बड़े स्कोरर रहे, उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 112 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 49 रनों की पारी खेली. आज मैच के बाद ट्रिस्टन स्टब्स ने कहा कि
“मुझे अंत में थोड़ी निराशा हुई. टॉप 6 के बल्लेबाजों ने कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना पाया. मुझे लगता है कि मैं किसी और जगह की बजाय तीसरे नंबर पर बल्लेबाज़ी करना ज़्यादा पसंद करता हूँ. पिच काफ़ी अच्छी थी, लेकिन मुझे लगता है कि उन्होंने काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की. रन बनाना काफ़ी मुश्किल था, लेकिन गेंद फ़्री-फ़्लो नहीं थी. आप सहज महसूस कर रहे थे, लेकिन स्कोरबोर्ड आगे नहीं बढ़ रहा था. इसलिए मुझे लगा कि उन्होंने काफ़ी अच्छी गेंदबाज़ी की.”
कुलदीप यादव की तारीफ़ करते हुए ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने कहा कि
“हर बार जब वह (कुलदीप) मैदान पर आए हैं, तो पहली गेंद पर थोड़े धीमे हो गए हैं, और मैं उनके स्पेल की पहली गेंद पर ही रन बनाने में कामयाब रहा और अगर कुछ हुआ भी, तो वो था उनका ड्रिफ्ट. मुझे यकीन नहीं हो रहा कि कुलदीप ने मुझे आउट कर दिया. हाँ. (दिल्ली कैपिटल्स के लिए नेट्स में कुलदीप को खेलने के बारे में) और केएल ने कैच कर लिया. इससे आपकी ज़िंदगी और भी मुश्किल हो जाती है.”
ट्रिस्टन स्टब्स को उम्मीद है कि पहली पारी में उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाएगी. ट्रिस्टन स्टब्स (Tristan Stubbs) ने आगे कहा कि
“मुझे लगता है कि पहली पारी के रन बड़े होने वाले हैं. उम्मीद है कि स्कोल्सी (वेरेन) और सेन (मुथुसामी) कल ज़्यादा से ज़्यादा देर तक खेल पाएँ और हम ज़्यादा से ज़्यादा देर तक बल्लेबाज़ी कर पाएँ और फिर अपनी तरफ़ से बेहतरीन गेंदबाज़ी भी करें. मुझे लगता है यही हमारी रणनीति होगी. बस पहली पारी को जितना हो सके उतना लंबा खींच लें. उम्मीद है कि अब जो खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे, वे रन नहीं देंगे और 40 रन बनाएँगे, और कोई 100 रन भी बना पाएगा.”
कैसा रहा पहले दिन का खेल
साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम के लिए ओपनर बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ओपनर बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के लिए 82 रन जोड़े. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और टेम्बा बावुमा की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के लिए रन बनाए.
ट्रिस्टन स्टब्स ने जहां 49 रनों की पारी खेली, वहीं टेम्बा बावुमा ने 41 रन बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स को कुलदीप यादव ने अपना शिकार बनाया, तो वहीं टेम्बा बावुमा को रविंद्र जडेजा ने अपना शिकार बनाया. भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट कुलदीप यादव ने लिया उन्होंने 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया, वहीं रविंद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला. पहले दिन का खेल खत्म होने तक काइल वेरेन और मुथुसामी मैदान पर डंटे हुए हैं.
