Posted inक्रिकेट, न्यूज

तिलक वर्मा ने अपनी सर्जरी और वापसी पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब तक कर सकेंगे अब मैदान में वापसी

Tilak Varma injury Update
तिलक वर्मा ने अपनी सर्जरी और वापसी पर तोड़ी चुप्पी, बताया कब तक कर सकेंगे अब मैदान में वापसी
News on WhatsAppJoin Now

Tilak Varma: भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की शुरुआत 11 जनवरी से हो रही है. बीसीसीआई (BCCI) को इसके पहले बड़ा झटका लगा है, टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) चोटिल हो गए हैं. तिलक वर्मा को टेस्टिकुलर टॉर्शन की समस्या की वजह से सर्जरी करानी पड़ी और अब वो टीम इंडिया से बाहर हो गए हैं.

तिलक वर्मा को लेकर बीसीसीआई ने अपडेट जारी किया है, लेकिन अब तिलक वर्मा ने भी अपने फैंस को अपनी सर्जरी और वापसी पर जानकरी दी है, भारतीय टीम के टी20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज तिलक वर्मा ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं.

Tilak Varma ने बताया कब तक करेंगे वापसी

तिलक वर्मा(Tilak Varma)  के चोटिल होने के बाद जब उनके सर्जरी की बात सामने आई तो ये सस्पेंस पैदा हुआ कि क्या तिलक वर्मा आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नही? तिलक वर्मा ने अब अपनी सर्जरी और वापसी पर चुप्पी तोड़ी है. तिलक वर्मा ने एक इन्स्टाग्राम पोस्ट जारी करते हुए कहा कि

“आप सभी के अपार प्यार के लिए शुक्रिया. मैं पहले से ही ठीक हो रहा हूं और आप सोच भी नहीं सकते, उससे पहले ही मैं मैदान पर वापस आ जाऊंगा.”

तिलक वर्मा अगले 7 से 10 दिनों में मैदान पर अपनी ट्रेनिंग शुरू कर देंगे. तिलक वर्मा के बचपन के कोच ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि

“ये एक मामूली चोट है. इसमें कुछ भी गंभीर नहीं है और वो टी20 वर्ल्ड कप मिस नहीं करेंगे.”

Tilak Varma Insta Story
Tilak Varma Insta Story

Tilak Varma की अस्पताल से हुई छुट्टी, बीसीसीआई ने की पुष्टि

तिलक वर्मा (Tilak Varma) को सफल सर्जरी के बाद अब अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी करके इसके बारे में जानकारी दी और बताया कि तिलक वर्मा पहले 3 टी20 मैचों में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा नही होंगे. बीसीसीआई ने अपने प्रेस रिलीज में कहा कि

“तिलक की सर्जरी सफल रही और उन्हें गुरुवार सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई. वह स्थिर हैं और रिकवरी अच्छी चल रही है. शुक्रवार को वह हैदराबाद के लिए उड़ान भरेंगे. डॉक्टरों के मुताबिक, लक्षण पूरी तरह ठीक होने और घाव भरने के बाद ही वे शारीरिक ट्रेनिंग शुरू करेंगे. इसके बाद धीरे-धीरे स्किल आधारित प्रैक्टिस में लौटेंगे.”

बीसीसीआई ने तिलक वर्मा की वापसी पर इस प्रेस रिलीज में कहा कि

“तिलक फिजिकल ट्रेनिंग फिर से शुरू करेंगे और धीरे-धीरे स्किल-बेस्ड एक्टिविटीज में लौटेंगे, जब उनके लक्षण पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे और घाव भरने की प्रक्रिया संतोषजनक होगी.वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन टी20 मैचों से बाहर हैं. बाकी 2 मैचों के लिए उनकी अवेलेबिलिटी का असेसमेंट ट्रेनिंग और स्किल फेज में उनके प्रोग्रेस के आधार पर किया जाएगा.”

ALSO READ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, सबसे बड़ा मैच विनर पहले 3 मैचों से हुआ बाहर

अभिषेक को खेल से अटूट रिश्ते ने पत्रकार बनाया। 2016 में मीडिया डेब्यू किया तब से...