CSK ms dhoni replacement

महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) आईपीएल के महानतम खिलाड़ियों में से एक माने जाते हैं। उन्होंने अपनी टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पांच बार आईपीएल चैंपियन बनाया है। लेकिन एम एस धोनी अगले साल से शायद ही टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। उनके जाने से टीम में एक विकेटकीपर की जगह खाली हो जाएगी, जिसे भरने के लिए सीएसके (CSK) की टीम किसी दिग्गज खिलाड़ी को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

आइए जानते हैं ऐसे ही 3 दिग्गज खिलाड़ियों के बारे में जो अगले साल महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की जगह सीएसके में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलते नजर आ सकते हैं।

LSG छोड़ केएल राहुल बन सकते हैं CSK का हिस्सा

केएल राहुल आईपीएल में दिग्गज खिलाड़ी माने जाते हैं। वें किसी क्रम में बल्लेबाजी कर सकते हैं। साथ ही वह विकेटकीपिंग के लिए भी जाने जाते हैं। के एल राहुल इस साल लखनऊ सुपर जायंटस के लिए खेलते हुए नजर आए थे। उन्होंने 14 मैचों में 22 की औसत और 148 की स्ट्राइक रेट से कुल 320 रन बनाए हैं।

इस दौरान एक अर्धशतक भी लगाया है। लेकिन इस बीच सनराइजर्स हैदराबाद के मैच के बाद उन्हें संजीव गोयनका से अनबन की खबरें आईं, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टीम छोड़ सकते हैं और अगली साल सीएसके में शामिल हो सकते हैं।

ऋषभ पंत बन सकते हैं आईपीएल 2025 में CSK के नये विकेटकीपर और कप्तान

दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रिषभ पंत ने डेढ़ साल बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी की है। उन्होंने इस साल अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से सभी को खासा प्रभावित किया। उन्होंने अपनी फिनिशिंग स्टाइल से काफी प्रभावित किया। यही कारण है कि उन्हें धोनी की तरह फिनिशर भी कहा जाता।

ऋषभ पंत ने 13 मैचों में 40 की औसत और 155 की स्ट्राइक रेट से कुल 446 रन बनाए हैं। साथ ही 3 अर्द्धशतक भी लगाए हैं। वह दिल्ली के लिए हाईएस्ट स्कोर रहे। अगली साल सीएसके पंत को अपनी टीम में शामिल कर सकती है।

ईशान किशन पर भी होगी CSK की नजरें

मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज ईशान किशन पिछले कुछ सालों से बड़ा ही बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने टाॅप ऑर्डर में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से घरेलू क्रिकेट से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी गहरी छाप छोड़ी है।

वें अंतरराष्ट्रीय टी20 रैकिंग में टाॅप 10 में रह चुके हैं। ईशान की इस काबिलियत के कारण अगले साल सीएसके धोनी की जगह टीम में शामिल कर सकते हैं।

ALSO READ: टी20 विश्वकप से महज 7 दिन पहले भारतीय विकेटकीपर ने किया संन्यास का ऐलान! फैंस को लगा 440 वोल्ट झटका