indian team टी20 विश्वकप
xr:d:DAGCLVrJLP8:19,j:1804116286210122542,t:24041212

टी20 विश्वकप 2024 में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हुए है. 1 जून से शुरू हो रहे विश्वकप से पहले अब आईपीएल भी अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. इसी बीच महज 7 दिन पहले भारतीय खिलाड़ी के संन्यास से फैंस को बड़ा झटका लगा है. विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है. लगभग 13 साल तक का सुखा भारतीय टीम अब खत्म करना चाहेगी. वही मैच से पहले अचानक भारतीय विकेटकीपर संन्यास का ऐलान कर फैंस को बड़ा झटका दिया है.

इस भारतीय विकेटकीपर ने संन्यास का किया ऐलान

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आईपीएल से अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया है. इस सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद 38 साल की उम्र में अचानक संन्यास ले लिया. पिछले सीजन में आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद टी20 विश्वकप में जगह भी बनाया. राजस्थान के साथ क्वालीफायर मैच में मिली हार के बाद कार्तिक ने अचानक यह फैसला सुनाया. जिसके मैदान में उन्हें गॉड ऑफ ऑनर भी दिया गया. वही कोहली ने गले लगाकर नाम आँखों से मैदान में विदाई दी.

दिनेश कार्तिक जीत चुके है आईपीएल ट्रॉफी

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल से बिदाई ले ली है लेकिन उनके इस लम्बे करियर में कई सारे कारनामे किये है. इस सीजन की बात करे तो उन्होंने अपने टीम के फिनिशर का रोल अदा किया और 15 मैचों में 326 रन बनाए. उन्होंने इस दौरान 187.36 के स्ट्राइक रेट से रन कूटे. उन्होंने अब तक दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, गुजरात लॉयंस और कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेले.

मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए 2013 में उन्होंने ट्रॉफी भी उठाई है. इस लीग में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले वह तीसरे खिलाड़ी है भी.

ALSO READ:RCB के ये 3 खिलाड़ी IPL 2024 एलिमिनेटर में साबित हो सकते हैं अपने ही टीम के लिए विलेन, करा सकते हैं टीम को बाहर