भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने यानी की जून में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। जिसके लिए BCCI टीम का चयन करने में लगी हुई है और आने वाले 2 से 3 में टीम का ऐलान भी कर देगी। लेकिन इससे पहले सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें बताया जा रहा है कि IPL 2025 सीजन में कमाल की गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल किया जाने वाला है। बता दें कि T20 और वनडे में डेब्यू करने के बाद अब अर्शदीप टेस्ट क्रिकेट में भी डेब्यू कर सकते हैं। अर्शदीप ने IPL 2025 में काफी कमाल का प्रदर्शन दिखाया है।
IPL प्रदर्शन को देखकर टेस्ट में मिल सकता है मौका :
जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरा करने से पहले इंडिया A की टीम अभ्यास मैच खेलने के लिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली है। जिसमें BCCI अर्शदीर सिंह को भी मौका दे सकती है। दरअसल बीते कई सालों से अर्शदीर सिंह भारतीय व्हाइट बॉल क्रिकेट से जुड़े हुए हैं। IPL 2025 सीजन में उन्होंने दिखाया कि उनके पास कमाल की गेंद बाजी करने की काबिलीयत है। इसी के साथ ही अर्शदीप ने वनडे और T20 में काफी खतरनाक गेंद बाजी की थी, और बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया था।
IPL 2025 सीजन में रहा कमाल का प्रदर्शन :
बता दें कि IPL 2025 सीजन में अर्शदीप ने कुल 12 मुकाबले खेले है जिसमें 21.93 के औसत के साथ 16 विकेट लिए है। और अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसका इनाम लगातार अर्शदीर को मिल रहा है। मिडिया रिपोर्ट के अनुसार- अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सेलेक्शन कमेटी में बाएं हाथ के तेज और घातक गेंदबाज को अगले महीने होने वाले हाई-प्रोफाइल दौरे के लिए तैयार रहने के लिए बोला है जिसमें अर्शदीप का नाम भी शामिल है।
इंग्लैंड में भी की है बेहतरीन गेंदबाजी
भारतीय टीम के लिए भले ही अर्शदीप ने अभी तक टेस्ट टीम में डेब्यू नहीं किया है। लेकिन वह लगातार लाल गेंद से अपनी खतरनाक गेंदबाजी करते हुए आ रहे हैं। इसके लिए वह भारत में घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेते हैं। वहीं पिछले साल वो इंग्लैंड के घरेलू फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट काउंटी चैंपियनशिप में केंट की ओर से खेलते हुए जबरदस्त गेंद बाजी की थी, और 5 मैचों में 161.4 के औसत से कुल 13 विकेट अपने नाम किए थे। इस प्रदर्शन को देखते हुए यह अनुमान लगा सकते है कि अगर वह टेस्ट टीम में शामिल होते है तो वह इंग्लैंड में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखा सकते हैं। जो कि टीम के लिए काफी बेहतरीन होगा।
ALSO READ:साईं सुदर्शन ने खत्म कर दी इन 3 दिग्गज ओपनर का करियर, कई साल तक नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका