Virat Kohli: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में 2 मैचों के बाद सीरीज 1-1 से बराबरी पर है, इस सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के लिए एक खिलाड़ी ऐसा है, जो 15 सदस्यीय टीम में जगह बनाने के बावजूद अब तक प्लेइंग 11 में जगह नही बना सका है और इस खिलाड़ी को विराट कोहली (Virat Kohli) के रहते टीम इंडिया में मौका नही मिल सकता है.
वहीं एक खिलाड़ी तो ऐसा भी है, जिसे भारतीय टीम (Team India) के 15 सदस्यीय टीम में भी मौका नही मिल रहा है. आज हम आपकों उन 2 खिलाड़ियों के बारे में बताने वाले हैं, जो विराट कोहली (Virat Kohli) युग में पैदा होने की सजा भुगत रहे हैं.
Virat Kohli के होते तिलक वर्मा को प्लेइंग 11 में मौका मिलना मुश्किल
भारतीय टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) को श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की अनुपस्थिति में टीम इंडिया में मौका तो मिला है, लेकिन वो प्लेइंग 11 में जगह बनाने में नाकामयाब रहे हैं. तिलक वर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ मैच से किया था. अब तक तिलक वर्मा ने भारत के लिए 4 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 68 रन बनाए हैं.
इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 52 रनों का है, लेकिन तिलक वर्मा ने इस 77 रनों की पारी के दौरान साफ कर दिया कि उनके अंदर लंबे समय तक टिककर बल्लेबाजी करने की काबिलियत है. हालांकि जब तक विराट कोहली (Virat Kohli) और श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर में मौजूद हैं, तब तक तिलक वर्मा को मौका मिलना मुश्किल ही है.
ईशान किशन की भी नही बन रही भारतीय टीम में जगह
ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी पिछले 2 सालों से टीम इंडिया में मौका नहीं दिया जा रहा है. ईशान किशन का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. इस खिलाड़ी ने पिछले कुछ समय में काफी शानदार प्रदर्शन किया है. इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाया है. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने एक दोहरा शतक भी जड़ा है.
ईशान किशन ने भारत के लिए कुल 27 वनडे मैच खेले हैं, इस दौरान 24 पारियों में उन्होंने 42.40 के औसत और 102.19 के स्ट्राइक रेट से 933 रन बनाए हैं, इस खिलाड़ी के नाम 1 शतक और 7 अर्द्धशतक दर्ज हैं. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 210 रनों का है.
