Team India super 8 icc t20 world cup 2024

इस समय टी20 विश्व कप चल रहा है। टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में भारतीय टीम (Team India) बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। टीम ने ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद सुपर 8 में अफगानिस्तान (Afghanistan Cricket Team) के खिलाफ जीत से शुरूआत की, लेकिन टीम इंडिया में कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो चोट के कारण टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन पाए हैं। यदि वह खिलाड़ी टीम में होते हैं, तो टीम और मजबूत होती। आइए जानते हैं इन खिलाड़ियों के बारे में।

मोहम्मद शमी चोट की वजह से हैं Team India से दूर

टूर्नामेंट के पहले भारतीय टीम (Team India) के प्रमुख तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी चोट के कारण टीम का हिस्सा नही बन पाए हैं। वे वनडे विश्व कप के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं।

उन्होंने विश्व कप में बड़ा ही बेहतरीन प्रदर्शन किया था और टीम के लीडिंग विकेटटेकर थे। टीम इंडिया इस टी20 विश्व कप में भी उनसे ऐसे ही बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद की थी, लेकिन मोहम्मद शमी चोट की वजह से अभी टीम इंडिया से बाहर ही हैं।

दीपक चाहर की चोट भी बनी है Team India के लिए मुसीबत

भारतीय टीम (Team India) के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकार्ड दीपक चाहर के नाम है। उन्होंने 4 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे और भारत के लिए हैट्रिक ली थी, लेकिन दीपक चाहर आईपीएल के दौरान चोटिल हो गए थे।

इसके कारण वें टी20 विश्व कप में इंडिया का हिस्सा नही बन पाए हैं। वें बल्लेबाजी से भी टीम इंडिया के लिए योगदान दे सकते हैं।

प्रसिद्ध कृष्णा थे Team India के सबसे बड़े विनर, चोट की वजह से खतरे में है करियर

पिछले कुछ सालों में प्रसिद्ध कृष्ण ने अपने प्रदर्शन से सभी खासा प्रभावित किया है। वें अपनी सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। उनका हालिया प्रदर्शन भी बड़ा शानदार रहा है।

लेकिन वें इस साल रणजी ट्रॉफी के दौरान चोटिल हो गए थे। जिसके कारण वे टी20 विश्व कप में टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा नही बन सके हैं।

ALSO READ: ब्रेकिंग: अफगानिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचते ही टीम इंडिया के लिए आई खुशखबरी, अब सीधे फाइनल खेलेगा भारत