IPL 2025 के फाइनल में पहुंचने के बावजूद नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी! BCCI ने अपने फैसले से सबको चौकाया, इस वजह फाइनल से किया बाहर
IPL 2025 के फाइनल में पहुंचने के बावजूद नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी! BCCI ने अपने फैसले से सबको चौकाया, इस वजह फाइनल से किया बाहर

पूरी दुनिया में इस समय IPL 2025 का रोमांच देखने को मिल रहा है। टीम तेजी के साथ प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ रही है। हालांकि इस समय IPL 2025 में टॉप 4 की लड़ाई भी देखने को मिल रही है। अभी तक क्वालीफाई टीम का नाम सामने नहीं आया है दूसरी और टीम इंडिया को लेकर के भी इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इंडिया ए और सीनियर टीम को आईपीएल के तुरंत बाद इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों के बीच में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके अलावा इंडिया ए टीम भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन चार दिवसीय मुकाबले खेलने वाली है।

इंग्लैंड दौरे के लिए IPL 2025 के बीच इस दिन रवाना होगी भारतीय टीम

दरअसल रिपोर्ट्स की माने तो फाइनल मुकाबले के दिन ही इंडिया ए टीम इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिया ए के खिलाड़ी 25 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। भारत ए दो मैचों में इंग्लैंड लायंस से भिड़ेगा. पहला मैच 30 मई को कैंटरबरी में शुरू होगा जबकि दूसरा मैच 6 जून को नॉर्थम्प्टन में शुरू होगा.  ऐसे में इन खिलाड़ियों को IPL 2025 का फाइनल मुकाबले भी छोड़ना पड़ सकता है। बीसीसीआई ने इसके लिए पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है। बात पक्की है कि जो भी खिलाड़ी इंडिया एक की सूची में शामिल होंगे। वह आईपीएल का फाइनल मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।

ऐसे में भारत ए के लिए चयनित खिलाड़ी आईपीएल फाइनल में मौजूदा नहीं रह सकते है.

भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेट कीपर), मानव सुथार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे

भारत की सीनियर टीम इस दिन जाएगी इंग्लैंड

बात अगर भारत के सीनियर टीम की करें तो जून के पहले सप्ताह में इंग्लैंड के लिए रवाना हो सकती है। बता दें कि यह सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होने वाली है और इस सीरीज से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी इंट्रा-स्क्वॉड मैच भी खेलेंगे । मीडिया रिपोर्ट्स मैं भी बताया गया है कि कुछ सीनियर खिलाड़ी अनौपचारिक टेस्ट मैच खेलना चाहते हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ियों को इंडिया में खेलने का मौका भी दिया जा सकता है। लेकिन यह इस बात पर पूरी तरह से डिपेंड करेगा कि उनकी टीम IPL 2025 के फाइनल मुकाबले को खेल रही है या नहीं।

इस दिन किया जाएगा टीम का ऐलान

इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अभी तक टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि मई के दूसरे हफ्ते में बीसीसीआई के सिलेक्टर्स टीम का ऐलान कर सकते हैं। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करने का भी मौका मिल सकता है। इसी के साथ थी कुछ खिलाड़ी अपने फार्म की वजह से टीम इंडिया में भी अपनी वापसी को दर्ज कर सकते हैं।

ALSO READ:Ricky Ponting ने चुनी क्रिकेट इतिहास की ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन, ना रोहित ना कोहली बल्कि इस भारतीय को दी जगह