इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज (USA vs WI) में टी20 विश्व कप चल रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) ने अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड (IND vs IRE) के खिलाफ जीत से की थी। इसके बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान और फिर यूएसए को मात देकर सुपर 8 में अपनी जगह पक्की की।
इस बार टी20 विश्व कप भारत (Team India) के तीन दिग्गज खिलाड़ियों के आखिरी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इन तीन खिलाड़ियों के बारे में।
रोहित शर्मा का Team India के लिए ये हो सकता है आखिरी टी 20 विश्व कप
कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह टी20 विश्व कप साबित हो सकता है। वह लगातार 7वीं बार टूर्नामेंट खेल रहे हैं। वें साल 2007 की चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट में जीतने में असफल रही है। अब वें इस बार टी20 विश्व कप जीतकर टी20 क्रिकेट से संन्यास लेना चाहेंगे।
2. विराट कोहली
विराट कोहली टी20 क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज है। वें टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल है। वें साल 2009 से लगातार टी20 विश्व कप खेल रहे हैं।
इस दौरान दो बार साल 2014 और 2016 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बन चुके हैं, लेकिन टीम इंडिया को अब तक चैंपियन बनता हुआ नहीं देख पाए हैं। अब उनकी कोशिश होगी, इस बार टीम को चैंपियन बनाकर टी20 को अलविदा कहा जाए।
3.रवीद्रं जडेजा
भारतीय टीम के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस सूची में शामिल है। वें साल 2009 से टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा है। लेकिन टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंन बनते हुए नहीं देख पाए हैं। इसीलिए वें इस बार टी20 विश्व कप जीतकर टूर्नामेंट से संन्यास लेना चाहेंगे।
4. युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल भारतीय टीम (Team India) के टी20 क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी हैं साथ ही भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, लेकिन अब तक उन्हें टी20 विश्व कप में खेलना मौका नहीं मिला है। इसके कारण निराश होते हुए इस टी20 विश्व कप के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं।