मौजूदा समय में भारतीय टीम एशिया कप खेलने में व्यस्त है। भारत को आज से एशिया कप में यूएई के खिलाफ मुकाबले खेलकर इस टूर्नामेंट के सफर का आगाज करना है। हालांकि जहां एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट में कई सारे युवा और दिग्गज खिलाड़ियों का कंबीनेशन दिखाई दे रहा है तो वही आज इस कड़ी में हम आपको एशिया कप में शामिल हुए उन चार अनुभवी चेहरों के बारे में बताने वाले हैं। जिनके लिए एशिया कप कहिए टूर्नामेंट आखिरी साबित हो सकता है क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
सूर्यकुमार यादव
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है टीम इंडिया के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का। जिन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और 360 डिग्री स्टॉक प्ले के साथ जहां टीम के T20 बल्लेबाजी में अहम भूमिका निभाई है। वही वह रोहित शर्मा के रिटायरमेंट के बाद से ही T20 टीम के कप्तानी भी संभाल रहे हैं लेकिन मीडिया के खबरों की माने तो बीसीसीआई इस खिलाड़ी को टीम से हटाने की फिराक में है। जिसको देखते हुए एशिया कप के कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव का यह टूर्नामेंट जीतने का आखिरी मौका साबित हो सकता है।
हार्दिक पांड्या
इस कड़ी ने अगला नाम आता है टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर में से एक हार्दिक पांड्या का। अपने करियर में अक्सर लगी चोटों के कारण उनका करियर उतार चढ़ाव वाला रहा हैं।हालांकि बल्ले और गेंद दोनों से ही पिच पर मैदान का रुख बदलने वाले हार्दिक पांड्या अपनी शानदार क्षमता के लिए जाने जाते हैं। लेकिन बीसीसीआई इस खिलाड़ी के ऊपर भी इस एशिया कप में गाज गिरने पर विचार कर रही है।
जसप्रीत बुमराह
इस कड़ी में तीसरा नाम आता है भारत के तेज गेंदबाज और डेथ ओवर स्पेशलिस्ट रह चुके जसप्रीत बुमराह का। जिनका आखिरी एशिया कप खेलने की उम्मीद लगाई जा रही है। अपनी घातक गेंदबाजी और दबाव में शांत स्वभाव के लिए पहचान बनाने वाले बुमराह की आगामी संस्करणों में अनुपस्थित भारत के गेंदबाजों में खालीपन पैदा करती है। हालांकि बुमराह की फिटनेस सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। जिसको देखते हुए बीसीसीआई उनके खिलाफ भी बड़ा फैसला ले सकती है।
संजू सैमसन
इस कड़ी में चौथा और आखिरी नाम आता है टीम इंडिया के लिए T20 में ओपन करने वाले संजू सैमसन का। जिन्होंने हाल ही में कुछ समय के अंदर अभिषेक शर्मा के साथ शानदार ओपन कर भारत के लिए कई दिनों पर मैच विनिंग पारी खेली है। हालांकि संजू लंबे समय से टीम इंडिया के सबसे स्टाइलिश बल्लेबाज रहे हैं। लेकिन अब युवा खिलाड़ियों के आगे बीसीसीआई इस खिलाड़ी पर भी अपना चाबुक चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है।
नए खिलाड़ियों के लिए खुलेंगे टीम इंडिया के दरवाजे
दरअसल बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को जिम्मेदारी सौंपने का मन बना रही है। उप कप्तान बनाए गए शुभमन गिल को भारत का अगला कप्तान बनाया जा सकता है। वहीं अभिषेक शर्मा तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को मजबूती देते हैं। जबकि वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी टीम के गेंदबाजी यूनिट को मजबूत करते हैं। हालांकि इस अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा का नाम भी शामिल है। जो भारत की तेज गेंदबाजी विरासत को आगे ले जा सकते हैं।
Read More : एशिया कप से पहले शाहीन शाह अफरीदी ने विराट कोहली के खिलाफ उगला जहर, इस खिलाड़ी को बताया किंग कोहली से बेहतर