T20 WORLD CUP

T20 WORLD CUP 2024: इन दिनों अमेरिका और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2024) चल रहा है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ जीत से की थी। अब टीम का अगला मुकाबला पाकिस्तान से है। टीम के लिए यह टूर्नामेंट काफी महत्वपूर्ण है। इस बार टी20 विश्व कप भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ियों के आखिरी साबित हो सकता है। आईये जानते है इन तीन खिलाड़ियों के बारे में।

1. रोहित शर्मा

कप्तान रोहित शर्मा के लिए यह टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2024) साबित हो सकता है। वह लगातार 7वीं बार टूर्नामेंट खेल रहे हैं। वें साल 2007 की चैंपियन भारतीय टीम का हिस्सा थे। लेकिन उसके बाद टीम से टूर्नामेंट में जीतने में असफल रही है। अब वें इस बार टी20 विश्व कप जीतकर टी20 क्रिकेट से संन्यास लेना चाहेंगे।

2. विराट कोहली

विराट कोहली टी20 क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज है। वें टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में शामिल है। वें साल 2009 से लगातार टी20 विश्व कप खेल रहे हैं। इस दौरान दो बार साल 2014 और 2016 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बन चुके हैं। लेकिन टीम को अब तक चैंपियन बनता हुआ नहीं देख पाए हैं। अब उनकी कोशिश होगी इस बार टीम को चैंपियन बनाकर टी20 को अलविदा कहा जाए।

3.रवीद्रं जडेजा

भारतीय टीम के दिग्गज आलराउंडर रवींद्र जडेजा भी इस सूची में शामिल है। वें साल 2009 से टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा है। लेकिन टीम को चैंपियंन बनते हुए नहीं देख पाए हैं। इसीलिए वें इस बार टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP 2024) जीतकर टूर्नामेंट से संन्यास लेना चाहेंगे।

ALSO READ:रोमांचक जीत के बाद रोहित शर्मा ने खोला राज, बताया- बीच मैच में कही थी ये बात जिसके बाद जीत हुई मुमकिन

ALSO READ:IND vs PAK, TOSS: पाकिस्तान ने टॉस जीत कर चुनी गेंदबाजी, टॉस हारने के बाद रोहित ने प्लेइंग XI पर दिया बड़ा बयान

ALSO READ:‘जल्दी से आउट हो जाता हूं, USA और कनाडा के खिलाफ रन बनाना है’, सूर्यकुमार यादव का जमकर उड़ा मजाक, फिर हुए फ्लॉप